भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज इंग्लैंड में आयोजित करने के इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दोनो देशों के बीच तनाव के कारण पिछले 15 सालों से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका है। आईसीसी टूर्नामेंटों में ही इन दोनो देशों के बीच मुकाबले होते हैं।
साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान को हाथ होने की बातें सामने आने के बाद दोनो देशों के बीच संबंध और खराब हुए हैं। इसी कारण भारत ने पाक से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था। वहीं अब ईसीबी ने दोनो के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने की औपचारिक पेशकश की है पर बीसीसीआई ने कहा है कि इस प्रकार की कोई सीरीज अभी संभव नहीं है। ईसीबी के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने टी-20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बातचीत की और भविष्य में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के मैदानों पर आयोजित करने की पेशकश की।
वहीं ईसीबी की इस पेशकश पर बीसीसीआई ने इस पर कहा कि अगले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच मैच कराए जाने की कोई संभावना नहीं है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पाक के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि केन्द्र सरकार करेगी। इसमें अभी यथास्थिति बनी हुई है। इसलिए हम पाक के खिलाफ केवल बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही उतरेंगे।’’ भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में भारत में खेली थी. यह सीमित ओवरों की सीरीज थी जबकि दोनों देशों के बीच अंतिम बार टेस्ट श्रृंखला साल 2007 में खेली गई थी।