बुदबुदा के ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के ग्रामीणों के द्वारा ५ दिसंबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार इमरान मंसूरी को सौंप कर ग्राम में खसरा नंबर ७७४ एवं ७७५ कुल रकबा २४.६१४ पर की गई माईनिंग स्वीकृति को निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है कि हम सभी ग्रामवासी ग्राम पंचायत बुदबुदा के स्थाई निवासी है हमारे ग्राम बुदबुदा के खसरा नंबर ७७४ एवं ७७५ में मैंगनीज खदान की नीलामी की स्वीकृति प्रदान की गई है जो अनुचित है। इस रकबा में स्कूल तथा मैदान सुरक्षित है मैंगनीज खदान का कार्य एजेंसी के द्वारा प्रारंभ हो चुका है । मैंगनीज खदान की स्वीकृति से जान माल की हानि सुनिश्चित है। हम चाहते हैं कि उक्त खसरा नंबर पर स्वीकृत मैंगनीज खदान को शीघ्र निरस्त करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीण सूरज कडूकार ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि हमारे ग्राम में माईनिंग टेस्टिंग का कार्य चालू हो गया है जिसके लिए कंपनी के द्वारा मशीन भी लाई गई है। जिसको लेकर हमारे द्वारा आपत्ति लगाई जा रही है क्योंकि यह जो स्थान है वह वर्तमान में स्कूल के पास में है। वहीं उक्त भूमि हमारे स्कूल और चारागाह के लिए उपयोग होती है। पास में नदी भी है एनजीटी के नियम का उल्लंघन भी किया जा रहा है । भविष्य में हमारे यहां सीएम राइज स्कूल भी खुलने वाला है ऐसे में समस्या होगी। इसके लिए हम ज्ञापन देने के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here