बैहर पुलिस ने परसा टोला स्थित धाकड़ ढाबा में छापा मारकर जप्त की 73 हजार रुपये की देसी विदेशी शराब

0

बालाघाट/ बैहर पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम परसाटोला पेट्रोल पंप के पास स्थित धाकड़ ढाबा में छापा मार कर देशी विदेशी शराब का जखीरा जप्त किया तथा इस देशी विदेशी शराब को अवैध रूप से रखने की आरोप में इस ढाबा के संचालक धर्मेंद्र पिता प्रेमलाल चौधरी 36 वर्ष ग्राम परसाटोला निवासी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। ढाबा से जप्त की गई देसी विदेशी शराब की कीमत 73110 रुपये बताई गई है।

बैहर पुलिस के मुताबिक 17 नवंबर को दोपहर में पुलिस टीम देहात भ्रमण करने निकली थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परसाटोला में पेट्रोल पंप के बाजूस्थित धाकड़ ढाबा में देसी विदेशी शराब अधिक मात्रा में बेचने के लिए रखी हुई है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम ने ढाबा में घेराबंदी कर छापा मार कार्रवाई की एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धर्मेंद्र पिता प्रेमलाल चौधरी छत्तीसगढ़ प्रसाद टोला निवासी बताया और उसने यह भी बताया कि वह ढाबा का संचालन करता है। ढाबा की तलाशी लेने पर 10 कार्टून मिले जिसमें देसी विदेशी शराब भारी मात्रा में रखी गई थी ।कार्टून को खोलकर चेक करने पर कार्टून में एमडी रम के 48 पाव 90एम एल के दूसरे कार्टून में एमडी रम के 96 पाव 90 एम एल के, तीसरे कार्टून में एमडी रम के 39 पाव 180 एम एल के, चौथे कार्टून में एमडी रम के 48पाव 180 एम एल के पांचवें कार्टून में अंग्रेजी शराब एमडी रम के 48 पाव 180 एम एल के, छटवे कार्टून में अंग्रेजी शराब एम डी नंबर 1 के 48 पाव 80 एम एल के, सातवें कार्टून में अंग्रेजी शराब एम डी नंबर वन के 48 पाव 180एम एल के,आठवे कार्टून में अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू के 48 पाव 180 एम एल के और नोवे कार्टून में देसी शराब मसाला के 43 पाव 180 एम एल के दसवे कार्टून में देसी मदिरा प्लेन शराब के 50 पाव 180 एम एल के मिले। कुल शराब 79.92 लीटर पाई गई। यह देसी विदेशी शराब ढाबा में अवैध रूप से बेचने के लिए रखी गई थी। जप्त की गई इन देशी विदेशी शराब की कीमत 73110 रुपए बताई गई है। इस देसी शराब को रखने के आरोप में ढाबा की संचालक धर्मेंद्र चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी 36 वर्ष ग्राम परसा टोला निवासी के विरुद्ध धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया और इस अपराध में उसे गिरफ्तार करके विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here