ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप, हजारों उड़ानें प्रभावित

0

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप हो गया है। जिसके कारण एयर स्पेस को बंद करना पड़ा। नेटवर्क में तकनीकी खामी के चलते विमानों के आवागमन पर असर पड़ा है।

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप हो गया है। जिसके कारण एयर स्पेस को बंद करना पड़ा। कहा जा रहा है कि नेटवर्क में तकनीकी खामी के चलते विमानों के आवागमन पर असर पड़ा है। स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने कहा कि ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटर सिस्मट में नेटवर्क संबंधी खामी है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि हम तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए ट्रैफिक के आवागमन को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर खामी को ढूंढने और उसे ठीक करने में लगे हैं। नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here