ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन संपन्न

0

नगर के जय स्तंभ चौक पर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वारासिवनी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार के द्वारा की गई घोषणा को पूरा ना करते हुए वादा खिलाफ ी करने के विरोध में किया गया। जिसमें कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार के खिलाफ  जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन  का समापन किया। यह प्रदर्शन करीब ढाई घंटे तक चला जिसमें कांग्रेसजनों के द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार किसानों को धान का ३१०० रुपए एवं गेहूं का २७०० रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने सहित समस्त वादे एवं केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के आंदोलन को दबाने हरियाणा में किसानों पर गोली चलाने को लेकर सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाते हुए सरकार को गरीब किसान मजदूर विरोधी बताते हुए बिना किसी छल प्रपंच के खुद के द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की बात कही गई। मांगे पूरी ना होने पर वृहद स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

कांग्रेसियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार शेख इमरान मंसूरी को सौंपकर किया गया। ज्ञापन में उल्लेखित है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के  द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। हम चाहते हैं कि कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफ ारिश को लागू किया जाये। किसानों और खेत मजदूर के लिए पेंशन व कर्ज माफ ी किया जाये, लखीमपुर खीरी हिंसा में पीडि़त के लिए न्याय भूमि अधिग्रहण अधिनियम २०१३ को बहाल किया जाये , पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाये, प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों का धान का समर्थन मूल्य ३१०० रुपए  और गेहूं २७०० रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था उस वादे के अनुरूप किसानों को भुगतान किया जायें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसीगण मौजूद रहे।

भाजपा सरकार छलकपट की राजनिति करती है- विवेक पटेल

विधायक विवेक पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार भोले भाले किसानों को छलने का काम कर रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले संकल्प पत्र जारी कर किसानों को ३१०० धान का ,२७०० रूपये गेहूं का ,लाडली बहना को ३०००, गैस सिलेंडर ४५० रुपये में देने सहित अनेक प्रकार के वादे मोदी की गारंटी के नाम से किए गए थे। इसी प्रकार केंद्र सरकार ने भी पिछले लोकसभा चुनाव के पहले आने को वादे किए थे परंतु उसे आज तक सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया गया है । केवल मजदूर गरीब किसान का वोट प्राप्त करने का काम किया गया है। जबकि उनके द्वारा अच्छे दिन का सपना दिखाया गया था परंतु आज देखे महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है आम इंसान परेशान हो गया है। वारासिवनी सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए नगर पालिका के ड्राइवर थे उन्हें चुनाव के बाद हटा दिया गया। आज किसी मरीज को दूसरे शहर ले जाना होता है तो साधन है किंतु उसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है इस प्रकार की राजनीति क्षेत्र में चल रही है। कांग्रेस कभी झूठे वादे नहीं करती यदि सरकार में आते हैं तो किसान को उपज का बेहतर मूल्य देकर कर्ज माफ ी करेंगे।

भाजपा सरकार सत्ता के रंग में किसानों पर चला रही गोली-भोजेश पटले

ब्लॉक अध्यक्ष भोजेश पटेल ने कहां की भाजपा सरकार सत्ता के रंग में किसानों पर गोली चलाने से भी नहीं चूक रही है एक मासूम किसान हरियाणा में मर गया इस प्रकार से सरकार काम कर रही है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने २५०० रुपए प्रति कुंटल धान खरीदने की बात कही तो भाजपा सरकार ने भी ३१०० रुपए में धान खरीदने की बात कहीं परंतु समर्थन मूल्य आज तक किसी को नहीं दिया। पूर्ण बहुमत की सरकार है इसी घोषणा के कारण किसानों ने अपना समर्थन भाजपा को दिया था । अभी अनुपूरक बजट आया है जिसमें किसान हित का कुछ आवंटन नहीं किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिनों बालाघाट आए थे तो उन्होंने वहां से किसान मजदूर महंगाई या भ्रष्टाचार को किस प्रकार समाप्त करना है इसको लेकर बात नहीं की। यह केवल अपनी तूती चलाना चाहते हैं जबकि आज सभी तरफ  हाहाकार मचा हुआ है। व्यापार में २४ घंटे बिजली दे रहे हैं किसान को ८ घंटे बिजली मिल पा रही है   वह भी रात में २ बजे बिजली दी जाती है । इस प्रकार वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर दिख रहा है। इस प्रकार का झूठ जनता सहन नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव में जरूरी इन्हें आईना दिखायेगी।

ये रहे मौजूद

इस धरना प्रदर्शन में वारासिवनी विधायक विवेक पटेल ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भोजेश्वर पटले ,शाहिद खान, स्वप्रिल  डोंगरे ,जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन, जावेद अली, रामकिशोर बिसेन ,पूर्व नपा अध्यक्ष धवल मॉडल, डॉ. जेराराज पारधी ,भुवन लोहार ,आशिफ  खान, नगर अध्यक्ष अनिल पिपरेवार, डोंगरमाली ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत ,जनपद सदस्य संदीप राणा, छोटू ठाकरे पूर्व जनपद सदस्य,जगदीश बसोड़ ,अनिस बेग ,कृष्णा पटले, दौलत चौहान ,तिलकचन्द्र कटरे ,चन्द्रलाल गौतम, देवीप्रसाद गौतम ,रमेश नगपुरे , किशोर तामेश्वर, ढोन्ढुलाल चौहान  ,महेन्द्र राणा , भागचंद पटले ,लक्ष्मीकांत बैस,नरेन्द्र राहंगडाले ,टेकेन्द्र पटले , अशोक लिल्हारे ,संदेश बिसेन सहित अन्य कांग्रेसी गण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here