भरवेली पुलिस ने ग्राम छोटा जागपुर के पास तीन युवक को180 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

0

बालाघाट भरवेली पुलिस ने ग्राम छोटा जागपुर समीप नर्सरी नहर के पास घेराबंदी करके जंगल से हाथ भट्टी की कच्ची शराब साइकिल में ला रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 180 लीटर हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई जिसकी कीमत 18000 रुपए बताई गई है। गिरफ्तार तीनों युवक आशीष पिता कुंवरलाल भोये 21 वर्ष ग्राम छोटा जागपुर आकाश पिता सुरेश रोकड़े 24 वर्ष ग्राम छोटा जागपुर और भूरा उर्फ सुनील पिता राजकुमार लिल्हारे 23 वर्ष ग्राम टवेझरी निवासी हैं जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

भरवाली पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के चलते अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारीयो कि धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के चलते 29 अगस्त की शाम सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम छोटा जागपुर से कुछ दूर लगे जंगल से कुछ व्यक्तियों हाथ भट्टी की महुआ शराब लाने वाले हैं इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भरवाली थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम छोटा जागपुर टेकड़ी नर्सरी नहर के पास घेराबंदी की इस दौरान तीन युवक तीन साइकिल से जंगल से आते दिखे साइकिल के पीछे केरियर में बोर रखे हुए थे। तीनों साइकिल सवार युवक को रोक कर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम आशीष भोये आकाश रोकड़े और भूरा उर्फ सुनील लिल्हारे बताएं जिनकी साइकिल के पीछे केरियर में बंधे बोरे को खोलकर देखें बोरे के अंदर ट्यूब में हाथ भट्टी से बनी महुआ की कच्ची शराब थी इस शराब को तीनों युवक अवैध रूप से अपने पास रखे हुए थे एक ट्यूब में 60-60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी। यह शराब को अवैध रूप से रखने के आरोप में तीनों युवक को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक को 30 अगस्त को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। जप्त शराब की कीमत 18000 रुपए बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here