वारासिवनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रामपायली में श्रीराम सेवा समिति के द्वारा 8 जनवरी को सुबह 8 बजे जराहमोहगांव, वारासिवनी, लिंगमारा, घोटी आरंभा, भेण्डार, खैरलांजी, टेकड़ीघाट से रामपायली श्रीराम बालाजी मंदिर के लिये भव्य ग्राम मंगल यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जराहमोहगांव, वारासिवनी, लिंगमारा, घोटी आरंभा, भेण्डार, खैरलांजी, टेकड़ीघाट से आयोजन समिति के नेतृत्व में रामभक्तो की बैडबाजे के साथ भव्य ग्राम मंगल यात्रा निकाली गई। यह सात स्थानों की यात्रा भगवान श्रीराम के जयघोष के नारे, भजन कीर्तन गाते हुये रामपायली में स्थित श्रीराम बालाजी मंदिर पहुंचे जहां विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया जिसके बाद विराट सामूहिक आरती कर मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति दी गई साथ ही अन्य विषय जैसे सामाजिक समरसता राष्ट्रीय महापुरुषों को नमन जल संरक्षण वृक्षारोपण गोवंश रक्षण के विषय में जागरूक कर पौधों का वितरण किया गया।
गौरतबल हो कि रामपायली का प्राचीन श्रीराम मंदिर सभी की आस्था का केन्द्र व सिध्द स्थल है। अपनी वनयात्रा के दौरान स्वयं भगवान श्रीराम ने यहां चरण रखे थे। श्रीराम प्रभू सीता मैया के साथ यहां से दक्षिण दिशा में रामटेक की ओर जाने निकले थे, अत: रामपायली स्थल छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र का एक अति प्राचीन व पौराणिक मान्यता प्राप्त तीर्थ स्थान है। यहाँ श्रीराम बालाजी मंदिर की मान्यता है कि भगवान हनुमान जी का जो बाया पैर है वह पाताल में है जिससे पता लगाने ५० से ६० फीट खुदाई की गई फिर भी पता नही लगा तो उस स्थान को भरकर वहीं स्थापित कर दी गई जिससे लगड़ा हनुमान के नाम से जाना जाता है और ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्तजन उक्त स्थान पर नारियल बांधता है तो उसकी मान्यता पूरी हो जाती है।
इस भव्य मंगल यात्रा के दौरान उपस्थित भक्तजनों को बताया गया कि भगवान श्रीराम ने जिस तरह घूम-घूमकर देश में एकता व भाईचारे का आदर्श रखा है उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि गांव-गांव में सामाजिक समरसता फैलाना, जात-पात का भेदभाव समाप्त करना एवं सुख, शांति, समृध्दि बना रहे इसी उद्देश्य से ग्राम मंगल पद यात्रा का आयोजन किया गया है।
समरसता भोज का हुआ आयोजन
श्रीराम ग्राम मंगल यात्रा के दौरान विशाल समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमे हजारों भक्तजनों ने भण्डारा ग्रहण कर श्रीराम बालाजी भगवान से आर्शिवाद प्राप्त किये। इस अवसर पर रामभक्तो ने बड़ी संख्या में महाप्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष खनिज विकास निगम मध्यप्रदेश शासन विधायक प्रदीप जयसवाल पूर्व विधायक डॉक्टर योगेंद्र निर्मल बालाघाट सिवनी लोकसभा सांसद ढालसिंह बिसेन वरिष्ठ भाजपा नेता छगन हनवत प्रदीप शरणागत शैलेंद्र सेठी अजय बिसेन शैलेंद्र तिवारी मनोज दांदरे संतोष आड़े मिलिंद नगपुरे धरमु जोशी आनंद बिसेन विवेक एडे मोनू लिमजे जय प्रकाश शर्मा रविंद्र रूसिया गीता हनवत मनोज टेंभरे नरेंद्र भैरम श्रीरंग देवरस निरंजन बिसेन पुष्पा बिसेन तोमेश दमाहे गजेंद्र भारद्वाज प्रबल मिश्रा असीम मिश्रा रिधन चौहान केशव बैस सहित वारासिवनी खैरलांजी कटंगी व जिले के अन्य स्थानों के रामभक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।