भाजपा जिला अध्यक्ष ने बालाघाट विधायक से किया प्रश्न कहा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में क्या वह आयेंगें सामने ,जारी करें अपना बयान

0

भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर वासियों से यह मांग की गई है, कि वह 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिर एवं देवालयों में साफ सफाई रखें, एवं 22 जनवरी को पूरे देश के साथ अपने क्षेत्र में भी दीप जलाकर दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में वह शामिल हो, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सतनारायण अग्रवाल द्वारा बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के आरोप का प्रति उत्तर देते हुए मीडिया के माध्यम से उन्हें उनके द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा बताया और कहा कि क्या उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका सनातन प्रेम खत्म हो गया है क्या वह राम मंदिर के विषय पर आगे आएंगे, उन्होंने बालाघाट विधायक के लिए एक प्रश्न छोड़ा है कि क्या वह भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर 22 जनवरी को वह आगे आएंगे या नहीं ?

आपको बता दे की भगवान श्री राम के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर जिले के सभी संगठन व धर्म प्रेमी बंधु ,अपने-अपने स्तर पर इस कार्यक्रम को 22 जनवरी को दीप जलाकर मना रहे हैं, इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी 18 जनवरी को प्रेस वार्ता रखकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विषय में मीडिया को जानकारी दी गयी और बताया कि वह 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अपने आसपास के क्षेत्र व मंदिर में महासफाई अभियान चलाकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, एवं 22 जनवरी को अयोध्या के कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से भाजपा कार्यालय में लाइव दिखाया जाएगा ,तो वहीं उन्होंने जिले की जनता से भी यह आवाहन किया है , कि वह अपने क्षेत्र में कहीं भी यदि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्यक्रम उनके क्षेत्र में आसपास होते हैं वह अपने घर से निकलकर वहां तक पहुंचे और उन कार्यक्रमों में भाग ले, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सतनारायण अग्रवाल द्वारा बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के बयान का उत्तर देते हुए कहा कि जो बालाघाट विधायक उन पर आरोप लगा रही है वह सभी निराधार है उन्होंने कहा कि वह पार्टी में किसी पद के लिए नहीं आए हैं ,बल्कि वह निस्वार्थ भावना से सेवा भाव को लेकर पार्टी में शामिल हुए हैं इसलिए उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा और वह कोई चुनाव भी नहीं लड़ना चाहते हैं , किंतु उनका पारिवारिक माहौल राजनीति का रहा है और उन्होंने स्वयं अनुभा मुंजारे पर ही यह प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया कि जिस प्रकार से पहले अनुभा मुंजारे सनातन की बात करती थी, किंतु कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या वह सनातन को भूल गई है, क्या वह 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अभी तक कोई बयान उनके द्वारा जारी नहीं किया गया, ना ही उनका कोई स्टेटमेंट आया है, जबकि पूरा देश 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होगा और अपने घरों में दीप जलाकर उनका कार्यक्रम और दीपोत्सव का कार्यक्रम करेंगे वहीं उन्होंने बालाघाट विधायक के लिए भी एक प्रश्न छोड़ा है कि क्या वह 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए क्या वह आगे आयेंगी , क्या वह भगवान श्री राम के कार्यक्रम को लेकर कोई बयान देंगी कि भगवान श्री राम को लेकर जो प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है , वह अच्छा है, या बुरा है, या यह कार्यक्रम होना चाहिए था, या नहीं होना चाहिए था, उन्होंने बालाघाट विधायक से इन सब विषयों पर अपना बयान जारी करने की बात मीडिया के माध्यम से कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here