भाजपा नेता बेच रहा था अवैध शराब, फरियादी ने वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनकर बेरहमी से पीटा

0

 डाकतार कालोनी में रहने वाले कासिम बरकाती पुत्र फिरोज खान निवासी अशरफी नगर ने रविवार को भाजपा नेता सलीम मंसूरी और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। कासिम ने बताया कि शाम को भाजपा नेता सलीम अवैध रूप से खुलेआम शराब की बिक्री कर रहा था। कासिम ने शराब बेचते हुए सलीम का वीडियो बनाया तो आरोपित पर उसके बेटे और साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया। मोबाइल छीनकर बेरहमी से मारपीट की। आरोपित थाने से कुछ दूरी पर ही अवैध शराब का कारोबार करता है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बेखौफ होकर आरोपित ने फरियादी को 10 लाख रुपये देकर जान से मरवाने की धमकी दी और पुलिस खड़ी देखती रही।

कासिम ने पुलिस को शिकायत करते हुए यह भी कहा कि शहर में लाकडाउन है, सभी दुकानें बंद हैं, इसके बावजूद भी आरोपित खुलेआम अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। फरियादी का कहना है कि मारपीट में उसकी जेब में रखे करीब 45 हजार रुपये भी किसी ने निकाल लिए हैं। मारपीट के बाद घायल को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया। कासिम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामूली मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है

पुराने झगड़े की बात पर चाकू मारा

स्कीम नंबर-134 आइडीए मल्टी में रहने वाले अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश साहू ने सुधीर, कान्हा और लखन के खिलाफ मारपीट व चाकूबाजी का केस दर्ज कराया है। अर्जुन ने बताया कि रविवार को आरोपित आए और घर के सामने आकर पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। मना किया तो आरोपितों ने चाकू निकालकर मार दिया। घटना में अर्जुन घायल हो गया और खून निकलने लगा। आरोपित वहां से भागते हुए हत्या की धमकी देकर गए हैं। अर्जुन का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here