भानजी की शादी के लिए खरीदे थे जेवर, बदमाश चुरा ले गए

0

सिकंदराबाद कालोनी खजराना में रहने वाले 55 वर्षीय अतीक पुत्र कल्लू खां ने सोमवार को खजराना थाने में सोमवार को चोरी का केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार अतीक ने बताया कि वे 20 मार्च को मल्हारगंज में रह रही अपनी बहन के घर गए थे। अगले दिन लाकडाउन था तो अतीक वहीं रुक गए। सोमवार को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति बहन के घर आया और सिकंदराबाद कालोनी स्थित घर में चोरी के बारे में बताया।चोरी की जानकारी मिलते ही वे तुरंत अपने घर पहुंचे तो देखा कि बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। अतीक ने बताया कि कुछ दिन बाद भानजी की शादी है। जेवर उसी की शादी के लिए खरीदे थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। अतीक ने बताया कि उस दिन घर के पीछे भी एक चोरी हुई थी। हालांकि उस मामले में अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

निपानिया में भी चोरीवहीं लसूड़िया थाने में निपानिया अमृत पैलेस में रहने वाले 45 वर्षीय धनंजय पुत्र श्रीराम कृपाल ने चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार धनंजय सोमवार को किसी काम से घर से बाहर गए थे। शाम को करीब 5 बजे लौटे तो देखा कि उनके घर से कोई व्यक्ति मुख्य द्वार का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रुपये और दो मोबाइल चुरा ले गया। धनंजय निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here