भारत-पाक के अलावा टी20 विश्वकप के इन मैचों पर भी मंडराया बारिश का साया

0

ऑस्ट्रेलिया में बारिश के कारण भारत ओर न्यूजीलैंड के बीच ब्रिसबेन में तय अभ्यास मैच रद्द होने के बाद अब आयोजक चिन्तित होने लगे हैं क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी जारी रहेगी और इससे भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के अलावा कई अन्य मैच भी प्रभावित हो सकते हैं। ब्रिसबेन में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी अभ्यास मैच खेला जाना था। वह भी बारिश के कारण नहीं हो पाया। इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुआ पहला अभ्यास मैच भी पूरा नहीं हो पाया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मैच के लिए गाबा स्टेडियम पहुंच गई थीं पर उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला क्योंकि बारिश लगातार हो रही थी।
भारत और पाकिस्तान के पास अभ्यास मैच में अपने टीम संयोजन और अंतिम ग्यारह तय करने का मौका था पर बारिश के कारण दोनों टीमों को यह नहीं मिल पाया।
जिस तरह से ब्रिसबेन में भारी बारिश के कारण तीन अभ्यास मैच रद्द करना पड़े उससे यह आशंका हो रही है कि क्या आगे भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और सुपर-12 राउंड के कितने शुरुआती मुकाबले इससे प्रभावित होंगे? ऑस्ट्रेलिया का मौसम विभाग तो सुपर-12 राउंड के कुछ मुकाबलों में ही मौसम के प्रभाव की बात कर रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय पूर्व और दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया में ला नीना का प्रभाव है। ऐसे में टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के मुकाबलों में बारिश की बाधा तय है। इसमें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सुपर-12 का पहला मैच और भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाला मैच शामिल है। ऑस्ट्रेलिया इस शनिवार को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगा। स्थानीय मौसम विभाग ने इस दिन 80 फीसदी बारिश की आशंका जताई है। शनिवार को सिडनी में एक से 3 मिमी तक बारिश हो सकती है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न में औसतन 10 से 25 मिमी तक बारिश हो सकती है। इससे भारत-पाकिस्तान के मैच में भी बारिश से बाधा आना तय है। ऐसे में टीमों को इसे ध्यान में रखते हुए ही रणनीति बनानी होगी। नियमों के तहत एक टी20 मैच के लिए न्यूनतम 5 ओवर का खेल जरूरी होता है और मौजूदा टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल छोड़कर ग्रुप स्टेज के लिए अलग से रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
सिर्फ सुपर-12 राउंड ही नहीं, बल्कि क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी मौसम मैच में अड़चन पैदा कर सकता है। इस दिन होबार्ट में ग्रुप-बी में आयरलैंड-वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड-जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जाना है। जिस तरह के उलटफेर की शुरुआत टी20 विश्व कप में हुई है। ऐसे में सुपर-12 राउंड में जगह बनाने के लिहाज से इन चारों टीमों के लिए य़ह मुकाबला काफी अहम होगा और अगर बारिश के कारण कोई बाधा पहुंचती है तो फिर इन टीमों की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here