भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1698 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 220.10 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64 हजार 239 डोज दिए गए। इससे पहले शनिवार को 226 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 243 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।