भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। मंगलवार को डिंडा ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। कोलकाता में मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। साल 2009 में नागपुर टी20 से अशोक डिंडा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 2012 में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 420 विकेट हासिल करने वाले इस गेंदबाज ने पिछले महीने खेली गई BCCI के टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। डिंडा ने भारत की तरफ से कुल 13 वनडे और 9 टी20 मुकाबला खेला। साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। डिंडा ने बंगाल की रणजी टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट मुकाबलों में डेब्यू किया था। एक दशक तक बंगाल की टीम से खेलने के बाद उन्होंने गोवा की टीम की तरफ से खेलने का फैसला लिया था। इस सीजन में सैयद मुश्ताक अली में डिंडा ने तीन मुकाबले खेले थे।