लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है तो वहीं सिवनी भीमगढ़ बांध के भी पांच गेट संबंधित विभाग के द्वारा खोल दिए गए हैं जिसको लेकर एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा बताया गया कि जल्द ही बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर भीमगढ़ बांध के खोले गए गेट से बढ़ जाएगा, जिसको देखते हुए वैनगंगा नदी से लगे लगभग 10 से 12 गांव खैरी, कुमारी, चीचगांव को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है और आने वाली आपदा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है तो वहीं एसडीआरएफ की टीम भी जिले में सतत नदी, नालों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं कहीं भी यदि कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो जिला प्रशासन का पूरा अमला आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर बना हुआ है
आपको बता दे की भारी बारिश की वजह से वैनगंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है ऐसे में जलाशय भी लबालब हो गये है, इसी को लेकर भीमगढ़ बांध के 5 गेट खोले जाने की सूचना जारी कर दी गई है। वैनगंगा नदी के तटिय जिलों जिसमें सिवनी, बालाघाट, गोंदिया और भंडारा इन जिले के कलेक्टर को सूचना देकर अवगत कराया गया है, जलस्तर में बढ़ोत्तरी की वजह से कहीं-कहीं बाढ़ की आशंका भी बनी हुई है इसी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांवों एवं बस्तियों में खास तौर पर निगरानी बरती जाती है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो सके, स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर इन डूब क्षेत्रों को खाली भी कराया जाता है। जारी की गई सूचना के अनुसार संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध का 11 जुलाई को जलस्तर 518.60 मीटर तक पहुंच गया है इसलिए वर्षा का अतिरिक्त जल इस जलाशय के गेट क्रमांक 3, 4, 5, 6 एवं 7 से दोपहर 12 बजे से पानी छोड़ा जायेगा। जानकारी के अनुसार इन 5 गेट से कुल 35 हजार घनफीट प्रति सेकंड 991 क्यूमिक्स की दर से वैनगंगा नदी में जल प्रवाहित किया जा रहा है, अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट बढ़ाने की संभावना जताई गई है। जबकि 21 जुलाई से ही बालाघाट वैनगंगा नदी का छोटा पुल डूब चुका है और बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है अब वही भीमगढ़ बांध के पांच गेट खोले जाएंगे तो निश्चित ही फिर से बालाघाट वैनगंगा नदी अपने पूरे सबाब पर आ जाएगी और निश्चित ही जब बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ेगा तो बालाघाट वैनगंगा नदी के तटीय स्तर पर बसे गांव भी इसके प्रभाव में आएंगे, अब देखना होगा कि जैसे ही भीमगढ़ बांध का छोड़ा गया पानी बालाघाट वैनगंगा नदी में पहुंचता है तो बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर कितना बढ़ता है
12 गांव को रखा गया है अलर्ट मोड पर – गोपाल सोनी
जब हमारे द्वारा इस विषय को लेकर बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें भी सिवनी से भीमगढ़ बांध के गेट खोले जाने की सूचना मिल चुकी है और इस सूचना को उन्होंने जिले के सभी संबंधित विभागों को जारी कर दी है और जो भी वैनगंगा नदी के तटीय स्तर पर गांव बसे हुए हैं उन सभी गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है यदि जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर लगभग 10 से 12 गांव वैनगंगा नदी के तटीय स्तर पर बसे हुए हैं जिसमें प्रमुख रूप से खैरी, कुमारी, बूढी वार्ड नंबर 1, गोंगलई, गायखुरी, चीजगांव, भोमोडी, गर्रा जैसे कुछ गांव है जो वैनगंगा नदी के किनारे बसे हुए हैं इन सब गांव को अलर्ट मोड पर रखा गया है एवं एसडीआरएफ की टीम भी हो रही वर्षा को देखते हुए जिले के नदी, नालों में अपनी नजर बनाए हुए हैं, हालांकि अभी तक जिले के किसी भी क्षेत्र से कोई आपातकाल की स्थिति नहीं आई है और यदि कहीं ऐसी स्थिति बनती है तो जिला प्रशासन का अमला पूरी तरह से आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, उन्होंने नदी के किनारे बसे गांव के नागरिकों से यह अपील भी की है कि वह अधिक बारिश और भीमगढ़ बांध के खोले गए गेट को देखते हुए ऊंचे स्थानों पर आकर रहे, कोई भी नदी, नाले के किनारे इस समय हो रही बारिश के समय ना जाए
परसवाड़ा में सबसे और खैरलांजी में सबसे कम हुई वर्षा
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 51.2 मिलीमीटर, वारासिवनी तहसील में 51.3 मिलीमीटर, बैहर तहसील में 32.4 मिलीमीटर, लांजी तहसील में 8.1 मिलीमीटर, कटंगी तहसील में 58.5 मिलीमीटर, किरनापुर तहसील में 22.4 मिलीमीटर, खैरलांजी तहसील में 7.3 मिलीमीटर, लालबर्रा तहसील में 26 मिलीमीटर, बिरसा तहसील में 28.4 मिलीमीटर, परसवाड़ा तहसील में 22.2 मिलीमीटर एवं तिरोड़ी तहसील में 30.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है । इस प्रकार बीते 24 घंटे में बालाघाट जिले में 30.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 01 जून से 22 जुलाई 2024 में अब तक बालाघाट तहसील में 481.2 मिलीमीटर, वारासिवनी में 537.4 मिलीमीटर, बैहर में 559.4 मिलीमीटर, लांजी में 310.2 मिलीमीटर, कटंगी में 455.8 मिलीमीटर, किरनापुर में 279.8 मिलीमीटर, खैरलांजी में 200.1 मिलीमीटर, लालबर्रा में 434.5 मिलीमीटर, बिरसा में 440.3 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 603.2 मिलीमीटर एवं तिरोड़ी तहसील में 491.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्ष सत्र के दौरान 01 जून से 22 जुलाई तक 435.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।