भारी वाहनो से हो रही नगर के भीतर बनी सड़क क्षतिग्रस्त शीघ्र ही प्रतिबंधित करेगी नपा भारी वाहनो का प्रवेश निषेध

0

नगर पालिका ने नगर के भीतरी मार्गो पर सड़क बनाकर सराहनीय कार्य किया है। मगर कुछ वार्डो की सड़क भारी वाहनो के आवागमन करने की वजह से धसक रही है। जबकि यह सड़को का निर्माण हल्के वाहनो के लिये किया गया है लेकिन स्वार्थ सिघ्दी युक्त लोग इन सड़को पर ६ चक्का, ८ चक्का सहित डंपर लेकर निकल रहे है। जिससे सड़क का क्षतिग्रस्त होना लाजमी है। ऐसे मे नगर पालिका शीघ्र ही इन सड़को पर भारी वाहन प्रवेश निषेध कर सकती है। ऐसा ही एक मामला वार्ड नं.१,२ व ३ मे आया है जहा दो माह पूर्व ही नगर पालिका ने लोगो की मांग पर डामरीकरण रोड़ बनाई है। मगर वार्डो मे घर निर्माण के लिये कतिपय लोगो द्वारा घर निर्माण के लिये मटेरियल साम्रगी बड़े वाहनो से बुला रहे है। जिसकी वजह से यह सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है। हालांकि नगर पालिका शीघ्र ही प्रवेश निषेध का बोर्ड लगाते हुये इन वाहनो पर कार्यवाही करने का मन बना चुकी है। सुविधा के लिये बनाई गई सड़क पर दौड़ रहे भारी वाहन – लोकेश ऐड़े इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये वार्ड नं.३ निवासी लोकेश ऐड़े ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई डामरीकरण रोड़ वार्डवासियो की सुविधा के लिये बनाई गई है। मगर कुछ लोगो द्वारा अपने भवन निर्माण के लिये भारी वाहनो से इस सड़क के सहारे मटेरियल डाला जा रहा है। जिससे दो माह पूर्व बनी यह सड़क धसक रही है। हम चाहते है कि इस मार्ग पर भारी वाहनो को प्रतिबंधित किया जाये। ताकि हम वार्डवासियो को बनी हुई सड़क से आवागमन करने मे किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। मील के पत्थर सड़क को कर रहे वाहन क्षतिग्रस्त – सुनिल विश्वकर्मा वही वार्ड नं.२ वासी सुनिल विश्वकर्मा ने पदम्मेश को बताया कि नगर पालिका ने हमारे व वार्ड नं.३ के वासियो को सड़क की सौगात दी है यह सौगात हमारे आवागमन मे मील का पत्थर साबित हो रही है। मगर भारी वाहन इस सड़क को क्षतिग्रस्त कर रहे है। जिससे हमे आवागमन मे काफी कठिनाई हो रही है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि रोड़ पर भारी वाहनो की आवाजाही से काफी प्रेसर पड़ता है। जिसकी वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। कई लोगो के मकान बन रहे है जो भारी वाहनो से ही मटेरियल बुला रहे है। जबकि इस सड़क की क्षमता उतनी अधिक नही है कि भारी वाहनो का लोड सह सके । ऐसे मे हम चाहते है कि भारी वाहनो का प्रवेश निषेध किया जाये। वही इसी वार्ड मे एक स्कूल भी है जिसमे बच्चो की तादात काफी अधिक है। स्कूली छात्र छात्राओ को भी भारी वाहनो के आवागमन से काफी परेशानी होती है। ऐसे मे हम चाहते है कि भारी वाहनो का अंदरूनी सड़को पर प्रवेश निषेध किया जाये। शीघ्र ही लगेगा भारी वाहनो पर अंकुश – सीएमओ दिशा डहेरिया इस मामले मे नगर पालिका सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया ने पदम्मेश को बताया कि उन्हे ३ दिवस पूर्व ही इस बात की जानकारी लगी है। मैने उपयंत्री को स्थल निरिक्षण करने की बात कही थी उन्होने भी बताया कि सड़क भारी वाहन से क्षतिग्रस्त हो रही है। हमने कुछ लोगो को इस बारे मे नोटिस भी जारी किया है। शीघ्र ही हमारे द्वारा प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगवाया जायेगा ताकि हमारे नपा द्वारा बनाई गई सड़क क्षतिग्रस्त न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here