भिंड के जवान ने साथी की गोली मारकर हत्या की:दूसरे जवान पर भी 4 राउंड फायरिंग, आरोपी हिरासत में

0

भिंड के रहने वाले CAF जवान ने छत्तीसगढ़ में साथी प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने दूसरे जवान पर भी 4 राउंड गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। घटना रविवार सुबह 8 बजे की है।

आरोपी जवान पुरुषोत्तम कुमार छत्तीसगढ़ की कांकेर जिला जेल में पदस्थ CAF की 11वीं बटालियन C कम्पनी का जवान है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के समय उसकी ड्यूटी पीजी कॉलेज में लगाई गई थी। अन्य जवानों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है, इसलिए छुट्टी की मांग कर रहा था।

शनिवार रात में उसकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन जब उसने तबीयत खराब होने की बात कही, तो उसे छुट्टी दे दी गई और उसकी जगह बृजेश भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई। आज सुबह किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और पुरुषोत्तम ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत और साथी जवान बृजेश भारद्वाज पर गोली चला दी। प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी जवान हिरासत में

घटना की खबर लगते ही भारी संख्या में जवानों की तैनाती मौके पर की गई है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए जवान बुलेटफ्रूफ जैकेट पहनकर तैनात हो गए। डर था कि कहीं आरोपी जवान फिर से किसी जवान पर हमला न कर दे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान 1 घंटे तक अपनी इंसास राइफल को लेकर बैठा रहा, उसकी काउंसिलिंग करके उसे हिरासत में लिया गया।

एसपी ने ये भी बताया कि आरोपी जवान पुरुषोत्तम सिंह की रात में 12 से 2 बजे तक संत्री ड्यूटी थी, लेकिन उसने तबीयत खराब होने की बात कही, तो मेजर सुरेंद्र भगत ने उसकी ड्यूटी कैंसिल कर दी थी। रविवार सुबह 8 बजे मेजर सुरेंद्र भगत नहाकर कमरे में गए, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी जवान ने अपने ही मेजर पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद CAF और BSF के अन्य जवान भी पहुंचे, लेकिन आरोपी जवान के हाथ में राइफल होने के कारण कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here