भेजनलाल का कुऐं में मिला शव

0

वारासिवनी थाना अंर्तगत ग्राम नगझर में निवासी भेजनलाल राहंगडाले का शव पुलिस ने कुऐं से बरामद कर मामलें को जॉच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भेेजनलाल पिता दशाराम राहंगडाले उम्र ५६ वर्ष निवासी नगझर को वन विभाग के आरक्षक ने परिक्षेत्र कार्यालय में बुलाये जाने की सूचना दी थी जिस पर वह अपने पड़ोसी महेश नेवारे के साथ परिक्षेत्र कार्यालय जाने के लिये घर से सुबह ९.३० बजे निकला था जो नांदगॉव में धोबीटोला व बीचटोला के बीच में किसी स्थान पर रूककर अपने साथी महेश नेवारे को आने की बात कहीं। इस दौरान मृतक लगभग १ घंटे तक जब नही आया तो उसने वहा जाकर देखा लेकिन भेजनलाल का किसी प्रकार से कोई पता नही चला तो उसने मृतक के लड़के को फोन पर जानकारी दी। जिन्होने जब मौके पर पहुॅचकर ढूंढना प्रारंभ किया तो झामसिंह मर्सकोले के खेत के कुऐं के पास मृतक की चप्पल व गमछा दिखाई दिया। जिसे संदेह होने पर परिचितों ने गल डालकर देखा तो मृतक का शव ऊपर आ गया। जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर शव अपनी अभिरक्षा में लेकर सिविल अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। जिसका पोष्टमार्टम आज किया जायेगा। पदमेश से चर्चा में मृतक के पुत्र दिनेश राहंगडाले ने बताया कि मृतक उसके पिता है। जिन्हे परिक्षेत्र वन विभाग बुलाया गया था और ग्राम चीतल के शिकार का प्रकरण हुआ है। जिसमें प्रताडि़त किया जायेगा। इस भय से उन्होने शायद यह कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here