नगर मुख्यालय से लगभग १२ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत कंजई के आगे बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग स्थित मजार के पास ७ मई को शाम ५.३० बजे मधुमक्खी के झुंड ने बारातियों से भरी बस पर हमला कर दिया। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार जारी है एवं जिनकी तबियत अधिक खराब होने पर उनका प्राथमिक उपचार कर तीन लोगों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया हैै। प्राप्त जानकारी के अनुसार ७ मई को बालाघाट निवासी अतीक भाई अपने सभी रिश्तेदारों व परिचितों के साथ बस में अपनी बेटी के वलीमा कार्यक्रम में सिवनी जा रहे थे। इसी दौरान कंजई बेरियर के आगे स्थित मजार के पास बस खड़ी कर सभी लोग जियारत (पूजा अर्चना) करने के लिए रूके थे जहां जियारत कर बस में बैठ रहे थे। तभी अचानक मधुमक्खी का झुंड आया और उन पर हमला कर दिया तो सभी घबरा गये और बचाव-बचाव कहकर चिल्लाने लगे एवं कुछ लोग अपने आप को बचाने के लिए पुरे शरीर में कपड़े ढकने का प्रयास किया। लेकिन बच्चें, बड़े एवं बुजुर्ग मधुमक्खी के इस हमले से नहीं बच पाये और वहीं पर घायल अवस्था में दर्द से तड़पते रहे और सभी बाराती मधुमक्खी से बचने के लिए इधर-उधर घुमते हुए नजर आये और लोगों से मदद करने की गुहार लगाते रहे परन्तु मार्ग से गुजरने वाले लोग भी उनकी मदद करने के लिए सामने नही आये क्योंकि उन्हे लग रहा था कि कही मधुमक्खी का झुंड उन पर हमला न कर दे। वहीं बरघाट निवासी इरफान खान अपने दोस्तों के साथ चौपहिया वाहन से लालबर्रा शादी कार्यक्रम में आ रहे थे तभी उन्होने देखा कि मधुमक्खी के हमले से लोग घायल अवस्था में रोड़ किनारे पड़े हुए है। जिसके बाद उन्होने मानवता का परिचय देते हुए अपने साथियों को बंजारी मंदिर के पास उतारकर पुन: मजार के समीप पहुंचकर अपनी कार में बैठाकर तीन लोगों को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती किया एवं एम्बुलेंस १०८ वाहन को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अन्य घायलों को भी लाकर अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है। इस तरह से मधुमक्खी के हमले से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है। जबकि बताया जा रहा है कि बस में करीब ५० से अधिक लोग बैठे रहे होगें परन्तु समाचार लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक लोगों को ही लालबर्रा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है एवं तीन लोगों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि बालाघाट निवासी अकील भाई की लकड़ी का विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंगलवार को सिवनी में वलीमा का कार्यक्रम था और सभी रिस्तेदार बस मेें बैठकर सिवनी वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी कंजई के आगे स्थित मजार मेें जियारत (पूजा) करने के लिए रूके थे और जियारत करने के बाद बस में बैठ रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मजार में अगरबत्ती जलाई गई होगी और उसके धुएं से मधुमक्खी के झुंड जाग गये होगें और उन्होने अचानक हमला किया होगा जिससे उक्त घटना घटित हुई होगी। वहीं जिन लोगों पर मधुमक्खी ने हमला किया है सभी घबराये हुए है परन्तु चिकित्सकों का कहना है कि सभी लोग स्वस्थ एवं खतरे से बाहर है।