मध्य प्रदेश विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

0

भोपाल, MP Vidhan Sabha। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, भूतपूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश नारायण सारंग, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जसवंत सिंह, तरुण गोगोई, सरकार बूटा सिंह, माधव सिंह सोलंकी, कैप्टन सतीश शर्मा, कमल मोरारका सहित भूतपूर्व विधायकों का सदन में निधन उल्लेख कर श्रद्धांजलि दी गई। सीधी बस दुर्घटना और उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ के हादसे के मृतकों को मध्य प्रदेश विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई। प्रस्तावित कार्यसूची के मुताबिक मंगलवार को धार्मिक स्वतंत्रता सहित अन्य अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे। दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की सूचना सदन को दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि कार्यमंत्रणा समिति में तय होगा कि निधन उल्लेख के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी या नहीं। उधर, सोमवार को सदन में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने दो बार सीधी बस हादसे पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि स्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसे स्वीकार किया जाए। वहीं, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधायकों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी या नायब तहसीलदार स्तर का अधिकारी टिप्पणी कर देता है। इसको लेकर कड़े नियम बनाए जाने चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here