कोरोना के ब.ढते संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में इस बार भी वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा दसवीं की प्राविण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिए जाने की तैयारी चल रही है। इस बार भी पिछले साल की तरह प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के बिना ही प्रवेश दिए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलने भर का इंतजार है। तकनीकी शिक्षा विभाग दसवीं की मेरिट के आधार पर पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश कराएगा।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीपीटी नहीं करा सकेगा। प्रदेश के साथ देशभर में कोरोना का प्रभाव काफी तेज से फैल रहा है। इसके चलते सीबएसई दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। वहीं मप्र बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं एक माह बाद जून में कराई जाएंगी। शासन ने पीपीटी करने के लिए नियम तैयार कर लिए हैं, लेकिन परीक्षा कराने की अनुमति नहीं दी हैं। हर साल पीईबी पीपीटी के फार्म अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जमा करना शुरू कर देता है, जो अभी तक नहीं हुए हैं। बता दें, कि प्रदेश में 137 पॉलीटेक्निक संस्थानों संचालित हो रहे हैं। इसमें करीब 28 हजार सीटें मौजूद हैं, जिनमें दसवीं के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैंं।