मध्‍य प्रदेश का कोई भी हिस्सा बिजली कटौती से अछूता नहीं

0

मध्य प्रदेश के कमोबेश हर हिस्से में बिजली कटौती जारी है, हालांकि इससे ग्रामीण इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। यहां दो से दस घंटे तक अघोषित कटौती कई दिनों से हो रही है। स्थिति यहां तक हो गई है कि विधायकों और जनप्रतिनियों को भी बिजली अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ रहे हैं। स्थानीय बिजली कार्यालयों के घेराव व प्रदर्शन की स्थिति बन रही है। राजगढ़ जिले में कटौती के विरोध में कांग्रेस विधायक बापूसिंह तंवर ने एसई कार्यालय में ताला जड़ दिया।

ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र (जिला राजगढ़) से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने तो बिजली कटौती के खिलाफ यात्रा निकालने, वहीं महाराजपुर (जिला छतरपुर) से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इससे पूर्व टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी भी बिजली संकट को लेकर मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख चुके हैं।

किस अंचल में कैसे हाल

भोपाल अंचल

भोपाल से लगे विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में करीब छह घंटे की कटौती हो रही है। ग्राम सेउ के किसान अमर सिंह का कहना है कि सिंचाई के लिए 10 घंटे लगातार बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन दिन हो या रात तीन-तीन घंटे कटौती हो रही है। इसी तरह रायसेन, अशोकनगर में ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की सूचना है। बैतूल जिले में सोमवार को बारिश होने से सिंचाई के लिए बिजली की मांग कम हुई, साथ ही मौसम में ठंडक के कारण घरेलू बिजली की मांग भी घटी, इसलिए वहां सोमवार को बिजली आपूर्ति पर्याप्त रही।

महाकोशल व विंध्य अंचल

यहां भी बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। अंचल के कई जिलों में सोमवार को दो-दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। मंगलवार को ढाई से तीन घंटे की कटौती ने परेशानी बढ़ा दी। शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 10 से 12 घंटे की कटौती चल रही है। सीधी में करीब छह घंटे तो नरसिंहपुर के ग्राणीण इलाकों में दो से तीन घंटे कटौती हो रही है। अनूपपुर, डिंडौरी, दमोह, कटनी, सतना, रीवा और उमरिया के ग्रामीण इलाकों में भी कटौती हो रही है।

ग्वालियर-चंबल अंचल में भी परेशानी

मुरैना के ग्रामीण इलाकों में डेढ़ से दो घंटे की कटौती सुबह-शाम हो रही है। कैलारस और सबलगढ़ में कम वोल्टेज की समस्या है। भिंड शहर में 6-7 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे बिजली कटौती हो रही है। विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक एपीएस भदौरिया का कहना है कि यह कटौती मुख्यालय के आदेश से हो रही है। शिवपुरी में बिजली कंपनी के एसई पीआर पाराशर के अनुसार भोपाल से अधिकतम आठ घंटे कटौती करने का पत्र मिला है। हर दिन भोपाल से ही शेड्यूल जारी हो रहा है। श्योपुर के ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे तक कटौती हो रही है। बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में भी सिंचाई के लिए महज चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

मालवा-निमाड़ अंचल

इंदौर, उज्जैन सहित पूरे मालवा-अंचल में कई जगह लगातार दो से आठ घंटे बिजली कटौती की जा रही है। कटौती के लिए कोई तय शेड्यूल नहीं है। समय पर अनाज की पिसाई नहीं हो पा रही है, वहीं आनलाइन पढ़ाई को लेकर विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। रतलाम, उज्जैन, खंडवा, झाबुआ, खरगोन आदि जिलों से भी लगातार कटौती की सूचनाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here