मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में खेली गई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। चैंपियनशिप में मप्र की महिला टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, वहीं पुरूष टीम उपविजेता बनी।
1000 मीटर में अकादमी की सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने के-4 में स्वर्ण, कावेरी डीमर ने सी-1 और सी-2 में 2 स्वर्ण, दीपा राजपूत ने सी-4 में स्वर्ण, 500 मीटर में कावेरी ने सी-1 में स्वर्ण, सी-2 में कावेरी और नमिता ने स्वर्ण, सी-4 में नमिता ने स्वर्ण, 200 मीटर सी-4 में सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने स्वर्ण, सी-2 में कावेरी और नमिता ने स्वर्ण, कावेरी ने सी-4 में स्वर्ण, 5000 मीटर के-2 में सुषमा और आस्था ने स्वर्ण, सी-1 में कावेरी ने स्वर्ण पदक जीते।
1000 मीटर सी-4 में देवेंद्र सेन, नीरज वर्मा, अभिषेक सांधव ने रजत, के-2 में सुषमा वर्मा और आस्था दांगी ने रजत, के-2 में बलबीर जाट और विशाल दांगी ने रजत, बलबीर और अक्षित जाट ने रजत, 500 मीटर के-4 में विशाल दांगी ने रजत, के-2 सुषमा वर्मा ने रजत, 5000 मीटर के-1 में बलवीर जाट ने रजत, सी-2 में देवेंद्र सेन और सोनू वर्मा ने रजत पदक जीते।
1000 मीटर के-1 में देवेंद्र सिंह ने कांस्य, सी-2 में देवेंद्र सेन और नीरज वर्मा ने कांस्य, 500 मीटर के-2 में देवेंद्र और बलबीर ने कांस्य, सी-4 में देवेंद्र सेन और सोनू वर्मा ने कांस्य, 200 मीटर सी-4 में अभिषेक सांधव ने कांस्य पदक जीते।
प्रतियोगिता में टीम के प्रशिक्षक के रूप में मध्यप्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ से राहुल बुधौलिया, सोहेल खान, नजिस मंसूरी व मप्र वाटर स्पोर्टस अकादमी के पीके बरोई गए थे।