मलाजखंड थाना प्रभारी की कार की ठोकर से स्कूटी सवार दो महिला आरक्षक घायल

0

वारासिवनी रोड पुलिस लाइन के पास कार ने स्कूटी को ठोस मार दी। इस सड़क दुर्घटना में कार की ठोकर से स्कूटी में सवार दो महिला आरक्षक घायल हो गए। यह दुर्घटना 14 जून की रात्रि 8:00 बजे की बताई गई है दोनों घायल महिला आरक्षक उपासना पति विशाल बघेल 29 वर्ष और रुक्मणी पति गुलशन झरिया 32 वर्ष पुलिस लाइन बालाघाट निवासी है। यह कार मलाजखंड थाना प्रभारी सुनील उइके की बताई जा रही है जो घटना के समय स्वयं ही कार चला रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून की रात्रि 8:00 बजे करीब महिला आरक्षक उपासना बघेल और रुक्मणी झारिया दोनों पुलिस लाइन में गणना में शामिल होने के बाद दोनों स्कूटी में पुलिस लाइन से अपने निवास जा रही थी तभी पुलिस लाइन से जय स्तंभ चौक तरफ आते समय आईजी बंगले के सामने पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी को ठोस मार दी। बताया गया है कि यह कार मलाजखंड थाना प्रभारी सुनील उइके चला रहे थे। घायल दोनों महिला आरक्षक उपासना बघेल और रुक्मणी झारिया को जिला अस्पताल लाया गया। इस दुर्घटना में महिला आरक्षक उपासना बघेल को सिर में और रुक्मणी झारिया को हाथ पैर में चोटें आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया है। बताया गया है कि मलाजखंड थाना प्रभारी सुनील उइके इन दोनों अवकाश पर है और वे बालाघाट अपने किसी रिश्तेदार के शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। जो कार से दुर्गावती चौक से जय स्तंभ चौक की ओर आ रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here