बालाघाट /पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत मुलाजखंड पुलिस ने ग्राम करहु से गुदमा के बीच 15 नग मवेशी बोदा से भरे आयशर वाहन को जप्त किये और इस वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे 15 नग मवेशी बोदा को मुक्त कर इन मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में वाहन चालक को गिरफ्तार किये। गिरफ्तार वाहन चालक वजीर हसन पिता अली हसन 38 वर्ष मकान नंबर 555 ग्राम रनिया थाना रनिया तहसील कानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी है।जिनके कब्जे से मुक्त किए गए 15 नग बोदा मवेशी की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। इस पशु तस्करी के एक आरोपी मुस्ताक खान जिला मंडला निवासी फरार बताया गया है।
मलाजखंड पुलिस के मुताबिक 13 दिसम्बर की रात जब उप निरीक्षक घुड़न लाल अहिरवार अपने स्टाफ के साथ देहात भ्रमण हेतु निकले थे। देहात भ्रमण के दौरान मोहगांव में मुखबिर जरिये पशुओं की तस्करी के संबंध में सूचना मिली कि ग्राम करहु से एक आयशर वाहन U P78 JT 2960 मवेशी बोदो को क्रूरता पूर्वक भरकर ग्राम करहु से ग्राम गुदमा तरफ लेकर जाने निकल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक श्री अहिरवार ने अपने स्टाफ के साथ बोदो से भरे इस आयशर वाहन की खोजबीन शुरू कर दी और इस आयशर वाहन को करहु और गुदमा के बीच घेराबंदी कर रोके और पूछताछ करने पर चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम वजीर हसन पिता अली हसन 38 वर्ष ग्राम रनिया तहसील कानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी बताया। इस आयशर वाहन को चेक करने पर यह आयशर वाहन त्रिपाल से चारों ओर ढका हुआ था। आयशर वाहन के अंदर 15 नग बोदा क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे।इस आयशर वाहन के चालक वजीर हसन से इन बोदो के खरीदी एवं बिक्री के संबंध में वैध पशु परिवहन वैध परमिट वैध खरीदी बिक्री पर्ची मांगी गई। किंतु चालक वजीर हसन कोई भी बिल पर्ची और दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। वाहन चालक वजीर हसन ने बताया कि मुस्ताक खान ग्राम भैसवाही जिला मंडला निवासी के द्वारा खरीदे किए गए इन बोदो को ग्राम करहु से वाहन में भरवा कर मंडला लेकर आने बोला था। इस मामले में पुलिस थाना मलाजखंड में वाहन चालक वजीर हसन और मुस्ताक खान के विरुद्ध धारा 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960एवं3/181,39/192,56/192,146/196 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया और इस अपराध में वाहन चालक वजीर हसन को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मुस्ताक खान फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । आयशर वाहन में पाए गए 15 नग बोदे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये और जप्त किये गए आयशर वाहन UP78 JT 2960 की कीमत 18 लाख रुपये बताई गई है।