मलाजखंड पुलिस अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह को गिरफ्तार करके पिछले माह ग्राम पोनी से चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली और इस चोरी में उपयुक्त बोलेरो जप्त कर करने में सफलता हासिल की है यह अंतर्राज्यीय
चोर गिरोह मैं एक चोर झारखंड राज्य का है। इस गिरोह में आधा दर्जन चोर शामिल है जिनके पास से जप्त ट्रैक्टर ट्राली एवं घटना में उपयुक्त बोलेरो की कीमत 1465000 रुपए बताई गई है। सभी चोरों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।
ज्ञात हो कि 22 नवंबर 2022 की रात्रि ग्राम पोनी निवासी अजय कुमार मंगलानी ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई थी मलाजखंड पुलिस ने अजय कुमार मंगलानी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 191/022 में धारा 379 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था साथ ही सीसीटीवी कैमरे का भी विस्तृत अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबिर तंत्र साइबर सेल से प्राप्त जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक्टर ट्राली गैंग के सरगना देवेंद्र उर्फ गोलू वित्त रामभरोसा चंद्राकर 38 वर्ष ग्राम भन्डेरा थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़ निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने के संबंध में बताया टेमेंद्र उर्फ गोलू चंद्राकर की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 22 नवंबर की रात्रि ग्राम पोनी से चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया। इन चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने के बाद इसे चलाने के लिए ट्रैक्टर पर दूसरा नंबर लिखकर और ट्राली कलर बदल दिए थे। मलाजखंड पुलिस ने 22 नवंबर की रात्रि इस ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने में उपयुक्त बोलेरो वाहन सीजी 21 डी 4590 भी जप्त किया है। इस अन्तराजिय चोर गिरोह में टेमेंद्र उर्फ गोलू पिता रामभरोसा चंद्राकर ग्राम भन्डेरा थाना देवरी जिला बालोद छत्तीसगढ़ विशाल पिता सत्य प्रकाश शाही 44 वर्ष मकान नंबर 333 साहू लकड़ी ताल के पास वैकुंठ नगर कैंप 2 भिलाई छत्तीसगढ़ आसाराम पिता गणेश राम साहू 62 वर्ष ग्राम परसुली तहसील डौंडी लोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़ भेष कुमारउर्फ बाबूराव रावते पिता बलराम रावते 22 वर्ष ग्राम भडेरा तहसील डौंडी लोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़ निखिल पिता योगेश कुर्रे 21 वर्ष वार्ड नंबर 11 दुर्गा मंच के पास ग्राम भन्डेरा तहसील डौंडीलोहारा जिला बालोद छत्तीसगढ़ और प्रताप सिंह पिता दारा सिंह सीख 50 वर्ष बोकारो झारखंड निवासी शामिल है। जिनके पास से जप्त ट्रैक्टर महिंद्रा 415 DI XP PLUS कीमत 640000 रुपये, ट्रैक्टर ट्राली चेचिस नंबरVARG2430 A202122 किमत160000 रुपये, ट्रैक्टर हुड 1 कीमत 10000 रुपये, बोलेरो क्रमांक CG 21D4590 कीमत 600000 रुपये है। मलाजखंड पुलिस ने कुल 1465000 रुपए का मशरूका जप्त किया है।