मलाजखंड पुलिस ने परिवार से नाराज होकर घर से गई 15 वर्षीय किशोरी को मंडला से किया दस्तयाब किया
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा की गई काउंसलिंग मे बालिका ने बताया इनके माता ने इन्हे पढाई की वजह से डांट दिया था जिससे नाराज होकर अपनी सहेली जो मण्डला मे रहती है ।वहा किसी को बिना बताए चली गई थी। जहां से वह अपने मंडला मे रहने वाले मामा के यहा जाने वाली थी । तभी पुलिस द्वारा उसे ढूंढ लिया गया । महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किशोरी एवं माता पिता की विधिवत काउंसलिंग कर समझाकर परिजनों को सुपुर्द किया है । परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।