महंगाई ने बिगाड़ा गृहणियों का घरेलू बजट,रसोई गैस, खाद्यान्न तेल सहित अन्य सामग्रियों के बढ़ते दामों में अंकुश नहीं !

0

१ फरवरी को केन्द्र सरकार के द्वारा आम बजट जारी किया गया था उस बजट में गृहणियों को आस थी कि सरकार कोरोनाकाल और महंगाई को देखते हुए उनकी रसोई का ध्यान रखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बजट में सरकार के द्वारा रसोई गैस के दाम, तेल के दाम, किराना सामान व अन्य खाद्यान्न सामग्रियों के दामों पर कोई कमी नहीं की गई है। जिससे महिलाओं को घरों के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बढ़ती महंगाई के कारण अब महिलाऐं बचत भी नहीं कर पा रही है।

पद्मेश न्यूज़ की टीम के द्वारा लालबर्रा नगर मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र की गृहणी महिलाओं से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कहती है परन्तु महंगाई कम नही कर पा रही है जिससे सबसे अधिक गृहणी महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब हम घरेलु सामग्री की खरीदी करने बाजार जाते है तो हर बार हमें सामग्रियों के दामों में बढ़ोत्तरी ही नजर आती है ऐसी स्थिति में रसोई व परिवार का पालन-पोषण कैसे करे समझ नही आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here