महाराष्ट्र में होम आइसोलेशन खत्म, कोरोना मरीजों को अब जाना होगा कोविड सेंटर

0

अधिकांश राज्यों में 31 मई या 1 जून तक लॉकडाउन लगा है। माना जा रहा है कि इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ेगा या धीरे-धीरे छूट का सिलसिला शुरू होगा, इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार को फैसला करेंगे। इस बीच, उद्धव ठाकरे सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में होम आइसोलेशन खत्म कर दिया गया है। यानी अब जो केस सामने आएंगे, उनको आगे के इलाज के लिए कोरोना सेंटर जाना होगा।

बता दें, देश में कोरोना के केस लगातार गिर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर काबू में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,96,427 नए केस सामने आए हैं। यह 40 दिन बाद है कि एक दिन में 2 लाख के कम मरीज सामने आए हैं। इस बीच, 3,26,850 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 3,511 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना महामारी का कुल आंकड़ा 2,69,48,874 हो गया है। इनमें से 2,40,54,861 मरीज ठीक हुए हैं। मृतकों की कुल संख्या 3,07,231 हो गई है। अभी देश में 25,86,782 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here