उच्च शिक्षा विभाग की नई नीति के अनुसार महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों द्वारा प्रवेश के समय विषय चयन के दौरान हुई गलती सुधार कार्य इन दिनों करवाया जा रहा है।
जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी डॉ अरविंद वासनिक ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले 3000 छात्रों में से कम से कम 2000 छात्रों ने एडमिशन के दौरान विषय चयन में गलतियां की थी। इन गलतियों को सुधार कार्य के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के भीतर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय नेवी 24 फरवरी से 28 फरवरी तक छात्रों द्वारा एडमिशन के समय चयनित किए गए विषय कार्य में सुधार हो रहा है।
जानकारी यही मिल रही है कि पुरानी शिक्षा नीति के तहत छात्र अब तक आर्ट के विषयों के साथ गणित की विषय की भी पढ़ाई कर सकते थे। इसी तरह विषय विषय के साथ दूसरे विषय की पढ़ाई की जा सकती थी। लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्र यदि आर्ट्स विषय की पढ़ाई कर रहे हैं तो वह केवल आर्ट्स विषय से संबंधित विषय की ही पढ़ाई कर पाएंगे। नई नीति के तहत इसे छात्रों द्वारा की गई गलती मानते हुए सुधार कार्य किया जा रहा है।