कटगी शहर के उच्च शैक्षणिक संस्थान शासकीय राजा भोज महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है।
एनएसयूआई एवं विद्यार्थियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। रोहित नेवारे ने बताया कि महाविद्यालय में 2 वाटर फ्रिज है लेकिन बीते 1 माह से इनमें नियमित रूप से पानी नहीं आ रहा है इसीलिए वाटर फ्रिज उपलब्ध कराने की मांग की गई है ।
इसके अलावा वर्ष 2020 में अंतिम सेमेस्टर में जो छात्र एवं छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें अब तक मार्कशीट उपलब्ध नहीं हो पाई है ऐसे सभी छात्रों को मार्कशीट उपलब्ध कराने तथा महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तकों का अभाव है सभी पुस्तकें उपलब्ध कराने सहित महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के अध्ययनरत छात्र छात्राओं की प्रवेश शुल्क एवं परीक्षा शुल्क एक साथ ली जा रही है।
जिससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है इसीलिए परीक्षा शुल्क की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।