महाविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया

0

वर्तमान समय में महाविद्यालय में चल रहे हैं एडमिशन के लिए संभल कार्ड धारक छात्रों से महज 10 रुपिये में एडमिशन दिया जा रहा है। लेकिन ऐसे 40 फीसदी छात्र जिनके संबल कार्ड रिन्यूअल नहीं है उनसे 490 रुपिये अधिक फीस ली गई है।

इस विषय पर जब हमने जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय के एडमिशन डिपार्टमेंट में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह बात सही है ऐसे छात्र संघ के संभल का ट्रेनेबल नहीं है उनसे वर्तमान में 490 रुपिये अधिक लिया गया है। लेकिन जैसे ही या छात्र अपना संबल कार्ड रिनुअल करवा लेंगे उनकी यह फीस वापस लौटा दी जाएगी।

बाइट दशरथ बिसेन, एडमिशन शाखा पीजी कॉलेज

आपको बता दें कि संबल कार्ड रिन्यू करवाना बहुत कठिन है। क्योंकि वर्तमान समय में इस कार्ड के रिन्यूअल करवाने के लिए दर्जनों प्रक्रियाएं करवाई जाती है। जिससे ऐसे छात्र जिन्होंने 490 रुपिये फीस के रूप में अधिक किया गया है। उनकी फीस वापस होने में अभी काफी टाइम लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here