शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाटे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि यूजी प्रथम वर्ष और पीजी क्लास प्रथम वर्ष के नामांकन आवेदन पत्र की तिथि में दिनांक 05 से 09 फरवरी 2021 तक विलम्ब शुल्क 02 हजार रुपये के साथ वृद्धि की गई है।
इस तिथि के उपरान्त नामांकन आवेदन पत्र एम.पी.आनलाईन के माध्यम से भरे जाने हेतु तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नही की जावेगी।
अतः समस्त महाविद्यालय समय सीमा में अपने यहां के नियमित प्रवेशित विद्यार्थियों का नामांकन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। इन कक्षाओं में प्रवेशित जिले के समस्त विद्यार्थी समय-सीमा में अपना नामांकन आवेदन पत्र एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से भरकर संबंधित महाविद्यालय में जमा करना है।