महाविद्यालय में संभाग- स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू

0

नगर मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर के अनुसार ४ नवंबर को दो दिवसीय संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत, जिला क्रीडा अधिकारी डॉ. जसवीरसिंह सौंधी सहित छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतुल, बालाघाट महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। प्रथम दिवस ४ नवंबर को महिला वर्ग का संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतुल की छात्राओं के द्वारा शतरंज खेल खेला गया और यह प्रतियोगिता ५ राउण्ड में संपन्न करवाई जा रही है जो जारी है। छात्राओं के द्वारा अपने विवेक का प्रयोग करते हुए शतरंज खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं ५ नवंबर को पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के साथ ही दो दिवसीय संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा और संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता से चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर आगामी समय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेगें।

चर्चा में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार खण्डायत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के कैलेण्डर अनुसार ४ नवंबर से संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन ४ नवंबर से किया गया है जिसमें प्रथम दिवस महिला वर्ग का शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा व बैतुल जिले से पहुंची टीमों के द्वारा शतरंज खेल खेला जा रहा है जिसके बाद ५ नवंबर को पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न करवाई जायेगी जहां से चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here