महिला द्वारा मारपीट का दर्ज कराया गया झूठा मुकदमा

0

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धापेवाड़ा में 6 मार्च को हुई मारपीट वाले मामले में निष्पक्ष जांच कराने के मांग को लेकर दिव्यंग मुकेश व उसका भाई दिनेश ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। जहां उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।आवेदकों ने सँयुक्त रूप से बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 6 मार्च को यह मारपीट की घटना हुई थी जिसमे घायल एक महिला को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। तो वही महीला द्वारा जिन दो युवकों पर मार पीट का आरोप लगाया गया था उन्होंने आज उस मारपीट का खण्डन करते हुए उक्त महिला पर षडयंत्र पूर्वक फसाने का आरोप लगाया है। जहां सौंपे गए इस ज्ञापन में दिव्यांग मुकेश डहारे ने बताया की उसे आखों से नही दिखता और मेरे भाई द्वारा भी कोई मार पीट नही की गई है, उक्त महिला शीला दुर्वे ब उसके पति द्वारा हमे षडयंत्र पूर्वक फसाया जा रहा है। जिसके निष्पक्ष जांच करने के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here