लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। जगत जननी आदिशक्ति माता रानी दुर्गाजी की आराधना का नौ दिवसीय शारदेय नवरात्रा पर्व आगामी ३अक्टूबर से नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया जायेगा जिसकी तैयारियों में जुटे मूर्तिकारों के द्वारा जगत जननी मॉ दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम एवं सुन्दर स्वरूप दिया जा रहा है। नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा के वार्ड नं. १७ कुम्हारी मोहल्ला में मूर्तिकारों के द्वारा मॉ दुर्गा जी की प्रतिमाओं को मनमोहक स्वरूप प्रदान कर उसे अंतिम रूप देकर उसमें रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जो पूरी तरह से २ अक्टूबर की शाम तक बन तैयार हो जायेगे। जिसके बाद ३ अक्टूबर को सार्वजनिक समितियों के द्वारा मूर्तिकारों के निवास पहुंचकर ढोल-नगाड़े के साथ माँ जगत-जननी की प्रतिमा को ले जाकर शुभ-मुहूर्त पर प्रतिमा विराजित कर शारदेय नवरात्र पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जायेगा। मूर्तिकारों ने बताया कि शारदेय नवरात्र पर्व ३ अक्टूबर से प्रारंभ होने वाला है और हम लोगों के द्वारा माँदुर्गा जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के साथ ही उसमें रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है जो २ अक्टूबर शाम तक पुरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगें। आगे बताया कि रंग-पेंट के दामों में भी १० से १५ प्रतिशत की वृध्दि हुई है साथ ही मिट्टी खदान नही होने के कारण दुसरे स्थान से महंगे दामों में मिट्टी खरीदी कर प्रतिमा, दीये, बर्तन बनाते है परन्तु मेहनत के हिसाब से दाम नही मिल पाते है परन्तु पैतृक कार्य है इसलिए कर रहे है। साथ ही यह भी बताया कि बार-बार मौसम परिवर्तन एवं बारिश होने से भी मूर्ति बनाने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।