नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड नं. २० आवासटोला में ग्रामीणजन विगत वर्षोंसे मकान बनाकर निवास कर रहे है परन्तु उक्त स्थान पर बिजली, सडक़ एवं पानी की समस्या बनी हुई है जिसके कारण निवासरत लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अंधेरे में जीवनयापन कर रहे है। वहीं उक्त समस्या से निजात दिलवाने के लिए ग्रामीणजन कई बार ग्राम पंचायत, जिला पंचायत सीईओं एवं सीएम हेल्पलाईन १८१ में भी शिकायत कर चुके है परन्तु उनकी समस्या का समाधान नही किया जा रहा है जिससे निवासरत लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। साथ ही जल्द आवासटोला मानपुर वार्ड नं. २० में बिजली के लंबे लगाकर विद्युत सप्लाई प्रदान एवं नल-जल योजना का कनेक्शन नही किये जाने पर आक्रोंशित वार्डवासियों के द्वारा पर आंदोलन करने की भी चेतावनी प्रशासन को दी गई है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड नं. २० आवासटोला में विगत वर्षों से एक दर्जन से अधिक परिवार के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वयं से मकान बनाकर निवास कर रहे है और पूर्व में पंचायत के द्वारा उन्हे आश्वास्त किया था कि उक्त स्थान पर मकान बना ले बिजली एवं पानी की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी परन्तु विगत वर्षों में उक्त स्थान पर पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की सुविधा वार्डवासियों को उपलब्ध नही करवाई गई है। जिसके कारण ग्रामीणजन सडक़, पानी, बिजली की समस्या से जुझ रहे है और रात्रि के समय अंधेरा रहने पर उन्हे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं हर समय कीड़े-मकोड़ेे के काटने का डर बना हुआ है। साथ ही पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं रात्रि के समय मोमबत्ती एवं दीये के उजाले में पढ़ाई कर रहे है। जबकि कई बार वार्ड नं. २० आवासटोला निवासियों के द्वारा बिजली, पानी, सडक़ की समस्या को दूर करने ग्राम पंचायत से गुहार लगा चुके है और सीएम हेल्पलाईन १८१ में भी शिकायत कर चुके है परन्तु उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं गत दिवस जिला पंचायत सीईओं को भी ज्ञापन सौंपकर बिजली, पानी उपलब्ध करवाने की मांग की गई है किन्तु अब तक उनकी मांगे पूरी नही की गई है जिससे निवासरत लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और जल्द विद्युत पोल लगाकर बिजली प्रदाय करने की एवं अन्य मांगों को पूरा किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच बलराम गौतम ने बताया कि वार्ड नं. २० आवासटोला में पानी की समस्या बनी हुई है जिसके लिए जल्द ही सार्वजनिक नल कनेक्शन किया जायेगा एवं बिजली पोल लगवाने के लिए शासन को मांग पत्र भेजा गया है, स्वीकृत होने के बाद विद्युत पोल लगाकर बिजली की प्रदाय की जायेगी।