मानसून सर पर होने के बाद भी नही जागा नपा प्रशासन

0

दिखावे के लिए छुटमुट कार्य करना और उस पर भी वाहवाही लूटना किसे कहते हैं यह कोई नगर पालिका और नगर के जनप्रतिनिधियों से सीखे, जो सफाई के नाम पर नाले से छटाक भर कचरा व मलमा निकालकर हनुमान चौक की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। जहां बरसात के पूर्व पानी निकासी के लिए बनाई जाने वाली व्यवस्था अब तक नहीं बनाई गई है जिसके चलते हनुमान चौक के व्यापारियों में एक बार फिर नपा के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।दरअसल पूरा मामला हनुमान चौक स्थित जल जमाव की समस्या से जुड़ा है जहां पिछले कई वर्षों से हर बरसात में जल जमाव की स्थिति देखी जाती है।जहा पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने और सही तरीके से नाले की साफ सफाई ना होने से कुछ देर की बारिश में ही हनुमान चौक में घुटनों तक पानी भर जाता है। जिसका नजारा हर वर्ष बारिश में देखने को मिलता रहता है। जहां इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब तक नगर पालिका द्वारा कोई व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं।जिस पर व्यापारियों ने नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।जिन्होंने पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए थुक पालिश या वैकल्पिक व्यवस्था की जगह इस समस्या का परमानेंट हल निकाले जाने की मांग की है।वहीं व्यापारियों ने नपा द्वारा पानी निकासी के लिए हर वर्ष किए जाने वाले कार्य को महज एक दिखावा बताते हुए बरसात होने पर पुनः जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई है।

नाले में भरा है करीब 10 फीट मलमा
हनुमान चौक में प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होना कोई नई बात नहीं है जानकारों के मुताबिक 40-50 वर्षों से लगातार व्यापारी जलभराव की स्थिति का सामना कर रहे हैं बताया जा रहा है कि हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप बना नाला करीब 10 फिट गहरा है जिसके अंदर घुसकर लेबर बड़ी आसानी से साफ सफाई कर सकते हैं नाले की गहराई इतनी अधिक है कि नाले के अंदर आराम से कोई भी व्यक्ति खड़े हो सकता है लेकिन वर्तमान समय में नाले में इतना अधिक मलवा भरा है कि नाले के भीतर खड़े होना तो दूर की बात नाले के अंदर घुसने की भी जगह नहीं बची है। बताया जा रहा है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे के कार्यकाल में एक बार उक्त नाले की पूर्ण साफ सफाई की गई थी उसके बाद नपा प्रशासन ने आज तक उस नाले की पूर्ण सफाई नहीं की जिसके चलते प्रतिवर्ष हनुमान चौक में चंद घंटों की बारिश में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

अमृत योजना फेस 2 के तहत अंडरग्राउंड नाला बनाने का दिया गया था आश्वासन
आपको बताया कि प्रतिवर्ष इस समस्या से निजात दिलाने के जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा तमाम तरह के दावे किए जाते हैं। इसी के तहत पिछले वर्ष व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन के निर्देशन पर व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने ऊंची ऊंची रेलिंग बना ली थी ताकि ग्राहकों को दुकान में आने में कोई परेशानी ना हो। वही इस समस्या का परमानेंट हल निकालने के लिए विधायक गौरीशंकर बिसेन सुरजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों के साथ एक बैठक कर अमृत योजना फेस2 के तहत अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण कराने का व्यापारियों को आश्वासन दिया था। उनके इस आश्वासन को करीब 1 वर्ष का समय बीत चुका है वहीं अब मानसून सर पर है इसके बावजूद भी विधायक या किसी जनप्रतिनिधि में अब तक व्यापारियों को दिया गया आश्वासन पूरा नहीं किया है और ना ही पानी निकासी के कोई इंतजाम किए हैं। जिसके चलते व्यापारियों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी नाराजगी देखी जा रही है।

बोले थे टेंडर जारी कर दिए है पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ- दया भाई पटेल
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान हनुमान चौक व्यापारी दया भाई पटेल ने बताया कि पानी निकासी के लिए हर वर्ष बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया जाता। एक परसेंट भी पानी निकासी के इंतजाम पिछले 1 वर्ष में नहीं किए गए हैं। हनुमान चौक में एक नाला है जिसे ठीक से साफ नहीं किया गया है इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मात्रा में पानी भरेगा क्यो की रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क ऊंची बना दी गई है। पहले सड़क नीची थी तो उधर से पानी निकल जाता था ।लेकिन अब ऊंची सड़क होने के चलते अधिक मात्रा में पानी भरेगा ।इसके अलावा यहां पर हनुमान मंदिर के पास वाला नाला अब तक साफ नहीं किया गया है। जबकि पिछले वर्ष व्यापारियों से कहा गया था कि पानी के परमानेंट व्यवस्था बनाई जाएगी अंडरग्राउंड बनेगा उसका टेंडर हो गया है और बरसात के बाद काम शुरू होगा। लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। हमें सिर्फ दुकान के सामने रेलिंग बनाने की अनुमति दी गई थी जो हमने बना लिए हैं या तो इस रोड को उची करनी चाहिए या पानी निकासी की व्यवस्था बनानी चाहिए।

इस वर्ष दुकानों के अंदर भी पानी घुसेगा -संजय कोली
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान हनुमान चौक व्यापारी संजय कोली ने बताया कि वर्तमान समय के बाद मानसून सीजन शुरू होगा लेकिन यहां पानी की निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं ।पिछले कई वर्षों से व्यापारियों की उपेक्षा की जा रही है अभी स्टेशन रोड अधिक ऊंची बना दी गई है उसके चलते उधर का पानी भी हनुमान चौक में आकर डंप होगा। पहले तो यह पानी दुकानों के अंदर नहीं गुसता था लेकिन इस वर्ष दुकानों के अंदर भी पानी घुस जाएगा। यहां साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है।यह तो पक्का है कि हमें हर बार की तरह इस बार ज्यादा परेशान होना पड़ेगा।

हर बरसात में देते हैं आश्वासन, जो आज तक नहीं हुआ पूरा- तरुण पटेल
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान हनुमान चौक व्यापारी तरुण पटेल ने बताया कि हर वर्ष बारिश के समय आश्वासन देते हैं पर आश्वासन का कुछ नहीं होता। पिछली बार विधायक बिसेन ने दुकानो के सामने पायरी बनवा दी थी।बोले थे कि बरसात के बाद समस्या का परमानेंट हल निकाल देंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस वर्ष रेलवे स्टेशन रोड अधिक ऊची बनने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाएगी और पानी दुकानों के अंदर घुस जाएगा।

अगले सप्ताह भोपाल से आएगी टीम, निकालेगी परमानेंट हल- भारती ठाकुर
वही मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी मानसून को देखते हुए सभी वार्डों में पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जा रही है ।हनुमान चौक में भी जल्द नाले की साफ सफाई कराई जाएगी ।वही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अभी दो चार जगह से पानी के डायवर्सन की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके अलावा अभी सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया है वहां से एक नाला आएगा जो सीधा हनुमान चौक में मिलेगा। भोपाल से 1 सप्ताह के भीतर एक टीम आने वाली है। विधायक श्री बिसेन के निर्देशन पर वह टीम हनुमान चौक के नाले से सरेखा रेलवे ओवर ब्रिज नाले को कनेक्ट करेंगी। इस वर्ष व्यापारी बंधुओं को थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन हम इसका परमानेंट हल निकालने में जुटे हुए हैं आने वाले समय में इसका परमानेंट हल निकाल दिया जाएगा। जिसके बाद हनुमान चौक में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here