गाबा: मार्नस लाबुशेन (108) के दमदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स के समय 87 ओवर में पांच विकेट खोकर 274 रन बनाए। कप्तान टिम पेन 38* और कैमरन ग्रीन 28* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट की तुलना में अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया। ओपनर विल पुकोव्स्की की जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है। वहीं चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया ने कई बदलाव किए और तेज गेंदबाज टी नटराजन व ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह दोनों इस टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी की शुरूआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (1) को रोहित शर्मा के हाथों झिलवा दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस (5) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। 17 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन-स्मिथ ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।
वॉशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ (36) को शॉर्ट मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना टेस्ट डेब्यू शिकार बनाया। इसके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर लाबुशेन का साथ निभाने आए।