मासूमों के हत्‍यारों को माफी देगी इमरान सरकार! पाकिस्‍तान में भड़का लोगों का गुस्‍सा !

0

पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में सैनिक स्‍कूल पर सात साल पहले हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, जब आतंकियों ने स्‍कूल में पढ़ने वाले मासूम व निर्दोष बच्‍चों को निशाना बनाय था। 16 दिसंबर, 2014 को वे सुबह करीब 10 बजे स्‍कूल की चारदीवारी फांदकर भीतर दाखिल हुए थे और फिर क्‍लासरूम के भीतर जा-जाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे, जिसमें 132 बच्चों समेत 140 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई थी।

आतंकियों को माफ करेगी इमरान सरकार!

इस घटना ने कई परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली और जीवनभर का गम दे गया। स्‍कूल में 1000 से अधिक स्‍टूडेंट्स पढ़ते थे, जिनमें से ज्‍यादातर सैन्‍यकर्मियों के बच्‍चे थे, जबकि कुछ सामान्‍य परिवारों के बच्‍चे भी थी। पाकिस्‍तान में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकी समूह तहरीक-ए तालिबान पाक‍िस्‍तान (TTP) ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली थी और अब पाकिस्‍तान की इमरान सरकार उस जघन्‍य आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले आतंकी समूह को माफी देने पर विचार कर रही है।

इसकी पुष्टि खुद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्‍यू में की, जब उन्‍होंने कहा कि TTP से जुड़े लोग अगर हथियार डाल लेते हैं तो उन्‍हें माफ किया जा सकता है और वे आम लोगों की तरह जीवन जी सकेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि टीटीपी के कुछ समूहों के साथ सरकार की बातचीत में अफगानिस्‍तान में सत्तारूढ़ तालिबान से मदद मिल रही है। लेकिन इमरान खान के इस बयान ने पाकिस्‍तान में विपक्ष और आम लोगों को आक्रोशित कर दिया है।

‘बच्चों के हत्‍यारों को कैसे माफ करोगे?’

वे सवाल कर रहे हैं कि आखिर निर्दोष बच्चों के हत्‍यारों को सरकार कैसे माफ कर सकती है। पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (PPP) ने भी इस मसले को जोरशोर से उठाया है और इसे लेकर इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला है।

पीपीपी की नेता शेरी रहमान ने कहा कि सरकार तालिबान को माफी देने की बात कह रही है। आखिर कैसे उस समूह को माफी दी जा सकती है, जो इस देश में मासूमों, देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और हजारों लोगों की हत्‍या के लिए जिम्‍मेदार है। उन्‍होंने कहा कि यह ‘शहीद परिवारों के घाव पर नमक छिड़कने’ जैसा है। उन्‍होंने सवाल किया कि आखिर ऐसे ‘संवेदनशील’ मसले पर भी संसद को क्‍यों नहीं भरोसे में लिया गया।

पाकिस्‍तान में अन्‍य विपक्षी दलों ने भी इस मसले को उठाया है और इसे लेकर इमरान सरकार को घेरा है। टीटीपी को माफी देने वाले इमरान खान के बयान से वे परिवार भी गम व गुस्‍से में हैं, जिन्‍होंने इस आतंकी समूह की ओर से किए गए हमलों में अपने मासूम बच्‍चों और परिवार के सदस्‍यों को खोया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here