मेहदुली पुलिया पर बने नाले मे नही लगाई गई रैलिंग

0

ग्राम पंचायत मेहदुली से करीब १ किलोमीटर दूर स्थित सिकन्द्रा व महेदुली नाले के बीच रैलिंग न लगने की वजह से ग्रामवासी काफी परेशान नजर आ रहे है। ग्रामवासियो का साफ तौर पर कहना है कि नाले मे अगर रैलिंग नही लगी तो निश्चित ही कभी बड़ा हादसा हो सकता है। हम ग्रामीण चाहते है कि नाले पर रैलिंग लगे ताकि कोई हादसा न हो पाये।
पड़ता है एक नाला
गौरतलब है कि थानेगॉव मार्ग से एक बाईपास मार्ग निकलता है। जो सीधे मेहदुली होते हुये देवगॉव व गर्रा साथ ही रामपायली पहुॅच मार्ग है। मगर मार्ग पर एक नाला भी पड़ता है। जिसकी वजह से जब भी पानी आता है। तब इस नाले मे पानी का बहाव तेेेेज हो जाता है। ऐसी दशा मे न तो नाले पर रैलिंग है ताकि ग्रामीणो को पानी होने पर किसी प्रकार की राहत मिल सके। ऐसी स्थिति मे नाले पर रैलिंग का होना अनिवार्य माना जा सकता है।
रैलिंग लग जाने से होगी हमारे लिये सौगात – क्रांती बिसेन
पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण क्रांती बिसेन ने बताया कि यह नाला जो बना है इसमे रैलिंग लगना चाहिये। वर्तमान परिदृश्य के रूप मे देखा जाये तो इस मेहदुली नाले मे कई प्रकार के ऐक्सीडेंट हो रहे है। लोग सीधे रात्री के समय कई बार नाले मे गिर रहे है। हम चाहते है कि नाले मे रैलिंग लगना चाहिये ताकि आवागमन सुलभता के साथ हो सके। उन्होने बताया कि यह मार्ग काफी चलता है इसी मार्ग से होकर देवगॉव गर्रा व रामपायली की और जाया जाता है। ऐसे मे जो पुल है उस पर अगर रैलिंग लग जाये तो हम लोगो के लिये एक सौगात होगी।
रैलिंग लगने से खतरा हो जायेगा कम – दुर्गाशंकर बनकर
इस संबंध मे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये दुर्गा शंकर बनकर सचिव देवगॉव ने बताया कि जब बरसात आती है तो हम लोगो को आवागमन करने मे काफी परेशानी आती है। अगर रैलिंग पुल के ऊपर बन जाये तो काफी राहत रहेगी। हालांकि छुटमुट घटनाऐ ही हुई है। जिसमे लोग गिरे हो हम चाहते है कि शीघ्र ही इस पुलिया पर रैलिंग प्रशासन लगाये। उन्होने बताया कि अगर पुलिया पर रैलिंग लग जाये तो खतरा काफी हद तक खत्म हो जायेगा।
रैलिंग लग जाये तो काफी राहत मिलेगी – धनीराम पंचेश्वर
वही ग्रामीण धनीराम पंचेश्वर ने पद्मेश को बताया कि हम लोग जब इस पुलिया से निकलते है तो इसमे घुमाव रहता है। अगर रैलिंग लग जायेगी जो काफी राहत मिलेगी। सामने से आने वाले वाहन जब हमारे पास से गुजरते है तो हम लोगो को काफी तकलीफ होती है। उन्होने बताया कि बरसात के समय जब पुल के ऊपर पानी आ जाता है तो हम लोगो को पुल क्रास करने की सहायता मिलेगी हम लोग रैलिंग को पकडक़र इधर से उधर हो सकते है। इसलिये हम चाहते है कि पुलिया पर रैलिंग प्रशासन को लगाना चाहिये।
सेफटी पिल्लर बने हुये मगर नही लगी रैलिंग
यहां यह बताना लाजमी है कि सिकन्द्रा से होकर गुजरे इस नाले का पानी का मेहदुली होते हुये थानेगॉव होते हुये निकलता है। ऐसे मे नाले के ऊपर बनी पुलिया पर बना हुआ पुल पर अगर रैलिंग लग जाये तो क्या बात होगी। हालांकि पुलिया के ऊपर बकायदा रैलिंग के लिये सेफटी पिल्लर बने हुये है। यह पिल्लर रैलिंग के लिये ही बनाये गये है।
इनका कहना है-
दूरभाष पर चर्चा करते हुये ग्राम सरपंच मेहदुली वेदप्रकाश पटेल ने बताया कि वे भी इस बात से चिंतित है। शीघ्र ही वे संबंधित विभाग से चर्चा कर पुलिया के ऊपर रैलिंग लगाये जाने का प्रयास करेंगे।
वेदप्रकाश पटेल
ग्राम सरपंच मेहदुली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here