अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने आगे किसी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने ये ऐलान ऐसे समय किया है जब पहली डिबेट के बाद सामने आए पोल में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को जीता हुआ बताया गया है। दोनों कैंडिडेट के बीच पहली बहस के बाद हुए रॉयटर्स/इप्सोस पोल में कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से 42 के मुकाबले 47 प्रतिशत से आगे बताया गया है। मंगलवार शाम को हैरिस और ट्रंप की बहस के बाद यह पहला सर्वेक्षण है। इस सर्वे में 1,405 रजिस्टर्ड वोटर्स समेत 1,690 अमेरिकियों को शामिल किया गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ दूसरी प्रेसिडेंशिल डिबेट में शामिल नहीं होने का ऐलान अपने ट्रुथ सोशल पर किया है। ट्रंप ने कहा कि उनको ये पता चल गया है कि फिलाडेल्फिया में हुई डिबेट में उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ साफतौर पर जीत हासिल की है। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ किसी प्रेसिडेंशियल डिबेट की जरूरत नहीं है। एक ओर ट्रंप अपनी जीत बताते हुए आगे डिबेट ना करने की बात कह रहे हैं , वहीं पोल के मुताबिक, जिन लोगों ने बहस पर नजर रखी, उनमें से 53 प्रतिशत ने हैरिस को विजेता माना और 24 फीसदी ने ट्रंप को बेहतर समझा है। 52 फीसदी लोगों ने कहा कि ट्रंप बहस के दौरान अस्थिर लग रहे थे। कमला हैरिस को 21 फीसदी ने बहस में अस्थिर महसूस किया।
ट्रंप का दावा- कमला हैरिस बहस हार चुकीं
ट्रंप ने हैरिस के साथ मंगलवार को बहस के बाद सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर लिखा कि अब कोई तीसरी बहस नहीं होगी। जब कोई मुक्केबाज फाइट हार जाता है तो वही एक और प्रतियोगिता की चुनौती देता है, यही डेमोक्रेट कर रहे हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के अहम सीनेटर जॉन थून समेत पार्टी के कई नेताओं ने ट्रंप से हैरिस के साथ एक और बहस का अनुरोध किया है। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ट्रंप-हैरिस के बीच बहस को 6.7 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था।