मैक्सवेल के खराब फार्म से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ी

0

खिलाड़ी की फिटनेस से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के खराब फार्म से परेशान है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर खिताब बचाना है तो उसके लिए मैक्सवेल का फार्म में आना जरुरी है। मैक्सवेल टीम के एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी के साथ ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं पर हाल के कुछ दिनों से वह न ही रन बना पा रहे हैं और न ही विकेट लेने में सफल हो रहे।
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल में खेली गयी टी20 सीरीज में भारत और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही सीरीज में मैक्सवेल नाकाम रहे थे। उनके प्रदर्शन का स्तर इतना खराब हो गया है कि पिछली सात पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये हैं। भारत के अलावा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रन नहीं बना पाये। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी मैक्सवेल संघर्ष करते दिखे।
पिछले सात टी20 मुकाबले में उनकी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही और वह इन मुकाबलों में केवल दो विकेट ही ले पाये हैं। भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वह विकेट नहीं ले पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here