मॉ कात्यायनी मंदिर में १०० मनोकामना कलश प्रज्वलित

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित मॉ कात्यायनी मंदिर में गत २२ मार्च को १०० मनोकामना कलश प्र’वलित कर चैत्र नवरात्र पर्व धार्मिक आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस चैत्र नवरात्र पर मॉ कात्यायनी मंदिर में २२ मार्च की रात में मॉ कात्यायनी माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर २३ घी व ७७ तेल के मनोकामना कलश प्रज्वलित कर जवारे बोये गये तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया और इस चैत्र नवरात्र पर्व पर नौ दिनों तक माता-रानी की आराधना भक्तजनों के द्वारा की जा रही है जिसमें प्रतिदिन सुबह ८ बजे व रात ८ बजे आरती की जाती है जिसके बाद रोजाना जस का गायन किया जा रहा है और मातारानी के देवीगीतों की गुंज से पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है। चर्चा में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है और प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मातारानी का पर्व चैत्र नवरात्र मनाया जा रहा है साथ ही यह भी बताया कि २५ घी व ७७ तेल इस तरह १०० मनोकामना कलश प्र’वलित किये गये है एवं सुबह-शाम आरती कर माता-रानी की आराधना की जा रही है साथ ही जो भी भक्तजन मातारानी की स’चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here