गोंदिया रोड कन्हड़गाव के पास मोटरसाइकिल, एक वृद्धा को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई, इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल की ठोकर से वृद्धा घायल हो गई।घायल वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह वृद्धा कमलाबाई पति पुरुषोत्तम मेश्राम उम्र करीब 60 वर्ष ग्राम पिपरिया नेतरा थाना वारासिवनी निवासी बताई गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मुकेश पिता पैकराम बागडे 30 वर्ष शांति नगर किरनापुर निवासी है जिसे मामूली चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश बागडे मिस्त्री का काम करता है दो दिन पहले मुकेश बागडे मोटरसाइकिल मैं अपनी बहन के गांव सावंगी वारासिवनी गया था। 11 अक्टूबर की शाम को मुकेश बागडे मोटरसाइकिल में अपनी बहन के गांव सावंगी से अपने घर शांति नगर किरनापुर जाने निकला था शाम 6:30 बजे करीब बालाघाट से रजेगांव की ओर जाते समय ग्राम कन्नड़ गांव के पास कमलाबाई मेश्राम रोड पार हो रही थी तभी मुकेश बागड़े की मोटरसाइकिल इस वृद्धा से टकरा गई और मोटरसाइकिल और नियंत्रित हो गई जिससे मुकेश बागडे भी मोटरसाइकिल सहित गिरने से चोटिल हो गया। घायल कमला बाई मेश्राम और मुकेश बागडे को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जहां घायल कमलाबाई मेश्राम को भर्ती किया गया है। जिसने पूछताछ में अपना नाम कमलाबाई पति पुरुषोत्तम मेश्राम मेश्राम ग्राम पिपरिया नेतरा निवासी होना बताया है। यह वृद्धा कमलाबाई गोंदिया रोड कन्हड़गांव के तरफ कैसे और किसी से मिलने आई या स्पष्ट नहीं हो पाया है ।