बिरसा में ग्रामीण बैंक के सामने मोटरसाइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय वृद्धा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
मृतिका सुगन बाई पति बुधराम टेकाम 65 वर्ष ग्राम सुरवाही थाना बिरसा निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर की शाम 6 बजे करीब सुगन बाई घर से घूमने निकली थी और ब्लॉक ऑफिस तरफ से घूमते हुए अपने बहन के बेटे हरु लाल के घर जा रही थी।
बिरसा में ग्रामीण बैंक के सामने दमोह रोड पर वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल ने सुगन भाई को ठोस मार दिया। मोटरसाइकिल की ठोकर से सुगन बाई गंभीर रूप से घायल बेहोश हो गई थी। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल सुगन बाई को उसी मोटरसाइकिल में सवार युवकों ने बिरसा के अस्पताल लाए और उसे भर्ती करके अस्पताल से फरार हो गए ।परिजनों को सूचना मिलने पर वे बिरसा अस्पताल पहुंचे। बिरसा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सुगन बाई को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 6 दिसंबर की शाम 7 बजे करीब सुगन बाई की उपचार के दौरान मौत हो गई।