मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा अंतर्गत स्थित शांतिनगर में गत १४ मार्च को देर शाम मोटरसाइकिल चोरी की वारदात घटित हुई जिसके पश्चात २४ घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शांतिनगर लालबर्रा निवासी देवेंद्र सिंह पवार स्वास्थ्य विभाग शासकीय अस्पताल लालबर्रा में पदस्थ है, १४ मार्च को शाम ५.४० बजे शहर में ही एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे तभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।

मामले की विवेचना जिस हार्डवेयर दुकान के सामने मोटरसाइकिल चोरी हुई थी वह पर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई।

जिसमें मांझापुर निवासी आरोपी कमलेश सहारे ड्रायवरी का काम करता है जो अपने साथी साकड़ी निवासी दीपक मानेश्वर व जितेंद्र टांडेकर के साथ १४ मार्च को सीमेंट का ट्रक खाली करने के लिये लालबर्रा आया था जिसके पश्चात संदेह के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक कलशराम उइके के द्वारा पुलिसबल के साथ मांझापुर निवासी कमलेश सहारे के घर पर १५ मार्च को दबिश दी गई जिसमें आरोपी कमलेश सहारे व साकड़ी निवासी दीपक मानेश्वर के कब्जे से मास्टर चाबी व मोटरसाइकिल जप्त की गई।

एवं साकड़ी निवासी पप्पू उर्फ जितेंद्र टांडेकर के पास से डिक्की व एक पाना जप्त किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसके पश्चात उपजेल भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here