बालाघाट कटंगी थाना अंतर्गत वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम जामनाला और लखनवाड़ा के बीच मोटरसाइकिल, साइकिल से टकराकर अनियंत्रित हो गई ।इस दुर्घटना में साइकिल सवारी युवक घायल हो गया ।घायल युवक महेंद्र पिता गजानंद गौतम 22 वर्ष ग्राम जाम थाना कटंगी निवासी है जिसे कटंगी से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र गौतम रायपुर में लाइट फिटिंग का काम करता है। जो हाल ही में दीपावली त्यौहार मनाने के लिए अपने घर जाम आया था ।।29 अक्टूबर को सुबह महेंद्र गौतम मोटरसाइकिल में कटंगी अपने किसी काम से आया था और अपना काम निपटाना के बाद शाम को महेंद्र गौतम मोटरसाइकिल में कटंगी से अपने गांव जाम जा रहा था। तभी वारासिवनी रोड पर स्थित जामनाला और लखनवाड़ा के बीच अचानक सामने से चौपहिया वाहन का लाइट महेंद्र गौतम की आंख में पढ़ने से उसकी मोटरसाइकिल सामने चल रही साइकिल से टकराकर अनियंत्रित हो गई। महेंद्र गौतम मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गया। जिसे कटंगी के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।