मोबाइल नहीं देने पर दो युवकों ने घर में पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग

0

बालाघाट किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भानेगांव में मोबाइल नहीं देने पर दो युवकों ने एक मकान को आग हवाले कर दिये। 27 दिसंबर को यह घटना आपसे रंजिश के चलते दिन दहाड़े हुई। किरनापुर पुलिस ने पंकज पिता सुनील मेश्राम 25 वर्ष ग्राम भानेगांव निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर इस मामले में भावेश बेदरे और गौरव बेदरे के विरुद्ध आगजनी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज मेश्राम ड्राइवरी करता है जिसका मोबाइल को लेकर के भावेश बेदरे और गौरव बेदरे के साथ विवाद चल रहा था। 27 दिसंबर को 11:00 बजे पंकज मेश्राम जब अपने घर में था तभी भावेश बेदरे और गौरव बेदरे दोनों उसके घर आए और पंकज मेश्राम को अश्लील जातिगत रूप से गालियां देने लगे और बोले की हमारा मोबाइल रख लिया है हम बार-बार मोबाइल मांगने आ रहे हैं दे नहीं रहा है। गालियों देते हुए गौरव बेदरे ने अपने हाथ में एक बोतल में पेट्रोल रखा हुआ था। जिसने घर के अंदर घुसकर पेट्रोल घर मे छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दिया। जिससे मकान में रखा सामान पलंग बिस्तर कपड़े आलमारी चावल खाने पीने का सामान और जेवरात जल गया और घर में आग लगाने के बाद दोनों भागने लगे। जिन्होंने भागते समय
पंकज मेश्राम को पूरे परिवार को जलाकर खत्म करने की धमकी दे दी। पंकज मेश्राम ने उन लोगों का पीछा किया तब भावेश बेदरे और गौरव बेदरे ने पंकज मेश्राम के साथ हाथबुके से मारपीट किए इसके बाद दोनों अपनी मोटरसाइकिल से भाग रहे थे तभी रास्ते में पंकज मेश्राम के चाचा का लड़का अमूल मेश्राम मिला तो उसको भी गौरव बेदरे ने पत्थर से सिर में मारा जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पंकज मेश्राम ने किरनापुर पुलिस थाना में की थी ।जिसके द्वारा की गई रिपोर्ट पर किरनापुर थाना प्रभारी विजय सनस ने भावेश बेदरे और गौरव बेदरे के विरुद्ध धारा 294 436 323 452 506 34 और धारा 3(1)द,3(1)ध,3(2)(v-a) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। जिसकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here