मोहर्रम और रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

0

 आगामी दिनों में आने वाले मोहर्रम एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुये पुलिस विभाग द्वारा नगर के पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जो एडिशनल एसपी विजय डावर के प्रमुख उपस्थिति में हुई। बैठक के दौरान चाहे वह मुस्लिम समाज के पदाधिकारी हो या अन्य समाजों के सभी से आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के संबंध में जानकारी ली गई। त्योहार के दौरान क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसकी पूरी रूपरेखा ली गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी लोगों के सुझाव को सुनने के पश्चात कहां गया जैसे पहले से लोग अपने त्योहारों को मनाते आ रहे हैं उसी प्रकार शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाये। बैठक में तहसीलदार श्री मार्को, सीएसपी अंजूल अयंक मिश्र, कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुभान मंसूरी सहित शांति समिति से जुड़े समस्त पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे। इसके संबंध में चर्चा करने पर एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को मोहर्रम और 11 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार है तथा उसके बाद जन्माष्टमी का भी त्योहार आएगा। आज की बैठक खासतौर पर मोहर्रम को लेकर आयोजित की गई, मोहर्रम के दौरान ताजिये निकलते हैं पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के दौरान यह प्रक्रिया बंद थी। इस बार ताजियों की क्या स्थिति रहेगी ताजिये कहां से निकलेंगे और कहां तक जाएंगे, जुलूस का मार्ग और उसमें आने वाले लोगों की भीड़ के संबंध में जानकारी लेने शांति समिति की बैठक रखी गई थी। बालाघाट के सदर एवं संदल आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा संदल आयोजन के संबंध में समस्त रूपरेखा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here