मानवसेवा और समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही संस्था हेल्पिंग हेंड ने होली के अवसर पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ, सिंधु भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 22 मार्च को जिला चिकित्सालय के रक्त यूनिट के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय में पहुंचने वाले रक्त के जरूरतमंदों की मदद के लिए 28 यूनिट रक्तदान किया गया। हेल्पिंग हेंड ग्रुप प्रमुख मेघा सेठिया ने बताया कि संस्था, समय-समय पर मानव सेवा और समाजसेवा के कार्यो के साथ ही श्वानों को लेकर कार्य करते आ रही है। इसी कड़ी में होली के उपलक्ष्य में हेल्पिंग हेंड ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम होली के रंगो को लगाकर खुशियां मनाते है, उसी प्रकार हम रक्तदान कर लोगो के जीवन में खुशियों के रंग भर सकते है। इसलिए यदि करनी है जनसेवा तो रक्तदान ही है उत्तम सेवा।हेल्पिंग हेंड के रक्तदान कार्यक्रम में तलाश श्रीरंग, सैंडी नैनवानी, राजुल जैन, कृतिका बाघरेचा, अनुभूति शाह, नीरज खत्री, विधि जैन, मेघा मंगलानी, मेघा सेठिया, जया हसानी, प्रिंस जायसवाल, रिक्की नाथ, मेघा चोपड़ा, गौतम ब्रम्हें, रेहान खान, सुभाष मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।